कोल ब्लॉक और रेलवे कोयला रैक साइडिंग निर्माण के विरोध में ग्रामीणों ने लगाया जनता कर्फ्यू
दुमका। शिकारीपाड़ा प्रखंड में कोल ब्लॉक और रेलवे कोयला रैक साइडिंग निर्माण के विरोध में सोमवार को जनता कर्फ्यू लागू कर कई सड़क को अनिश्चितकालीन जाम कर दिया गया है। जगतपुर, चायपानी,हरिणसिंगा,पंचवहिनी, पाटोशीमल, पाकदहा,लताकादर, भिलाईटांड, जमरुपानी, मकरापहारी आदि गांव में कोल ब्लॉक व पकदाहा रेलवे कोयला रैक साइडिंग निर्माण बढ़ता जा रहा है। प्रभावित गांव के चारों तरफ सडक में बांस बैरियर व बड़े-बड़े चट्टान लगाकर ग्रामीण सड़क बंद कर दिया गया। चौंकाने वाली बात है कि चिरूडीह-हुलासडंगाल, हुलास डंगाल- जमरुपानी, जमरुपानी -लताकादर, हुलासदंगाल-पाक दहा आदि सडक पर बड़े-बड़े चट्टान एवं बैरियर से जाम करने के घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन झांकने भी नहीं पहुंची।
ग्रामीणों ने कहा कि लगातार विरोध के बावजूद स्थानीय विधायक जनप्रतिनिधि व प्रशासन पूंजीपति कंपनी के इशारे पर चल रही है। विधायक नलिन सोरेन के कुछ गिने-चुने नेता कोल ब्लॉक व रेलवे कोयला साइडिंग निर्माण में अपनी जेब भरने का काम कर रहे हैं झामुमो विधायक को भी चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। स्थानीय ग्रामीण जल जंगल जमीन की लड़ाई खुद बढ़-चढ़कर करेगा इसके लिए किसी बाहर के नेता व दलालों की जरूरत नहीं है। जनता कर्फ्यू लागू करते हुए आज से प्रभावित गांवों में कॉल ब्लॉक से जुड़े कर्मचारी पदाधिकारी के अलावे प्रशासन विधायक के प्रवेश पर रोक रहेगी। ग्रामीणों की लगातार विरोध को देखते हुए हरिणसिंगा पाकदहा रेलवे हाल्ट परिसर में निर्माण कार्य स्थल पर भी चुड़का लगाकर काम बंद बंद कर दिया गया है इसके बावजूद किसी तरह की गतिविधि होने पर ग्रामीण इसकी जवाब देही प्रशासन पर करने की बात कही।