नव वर्ष पर पिकनिक स्पॉट पर उमडी लोगों की भीड
लोहरदगा । नव वर्ष 2024 का स्वागत जिले वासियों ने भव्य तरीके से किया। 2023 की विदाई भी लोगों ने दी। जैसे ही रात के 12 बजे लोग आतिशबाजी शुरू कर दी। बम पटाखों के साथ 2023 की विदाई देने के साथ ही लोग एक दूसरे को फोन पर शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया। सुबह से नव वर्ष की तैयारी में जुटे लोग विभिन्न तरीकों से नए वर्ष का स्वागत किया। कुछ लोग मंदिर में पूजा अर्चना के लिए निकल पड़े तो कुछ लोग पिकनिक मनाने के लिए जिले के विभिन्न रमणीक स्थान के लिए निकाल गए। नव वर्ष का स्वागत के लिए जिले में कई ऐसे रमणिका स्थल है, जो बाहें फैलाए पिकनिक मनाने वालों का स्वागत में तैयार है। पिकनिक का आनंद लेने के लिए सबसे ज्यादा उत्साहित युवा एवं बच्चे दिखे।
सुबह से ही युवा एवं बच्चे विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाने के समान खरीदे एवं साउंड बॉक्स तैयार कर पिकनिक स्थल के लिए निकल गए। युवा वर्ग इतना उत्साहित था कि अपने घरों से खाना बनाने का सामान लेकर पिकनिक स्पॉट के लिए निकले। पिकनिक मनाने वाले लोग कोई मटन तो कोई चिकन लेकर पिकनिक स्पॉट पहुंचे और परिवार सहित पिकनिक स्पॉट में ही खाना बनाकर इन स्पॉटों में बने व्यंजनों का आनंद लिया। दिन भर खाने पीने, गीत संगीत का दौरा चलता रहा। शाम होने के बाद ही लोग अपने घरों के लिए रमणिका स्थल से निकले। जिले के खखपरता मंदिर, लावा पानी जलप्रपात, केकरांग घाटी, कोयल नदी तट, शंख नदी तट, नंदलाल फॉर्म, कोरांबे महाप्रभु मंदिर, कांति झरना, अखिलेश्वर मंदिर, मनोकामना सिद्ध मंदिर खरता, नंदनी जलाशय, शहरी क्षेत्र में स्थित अजय उद्यान सहित अन्य स्थानो में पहुंचकर नए साल का आनंद उठाया। वैसे परिवार जो पूजा पाठ में ज्यादा विश्वास रखते हैं। सुबह ही अपने परिवार के साथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कि इसके बाद ही दिन की शुरुआत की।