रोहतास में कोरोना संक्रमित एक बच्ची की मौत, फेफड़ों के गंभीर इंफेक्शन से भी थी ग्रसित
By Bihar
On
सासाराम। देश में कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के सामने आने के बाद जिले के नोखा प्रखंड से कोरोना संक्रमित पाई गई एक 10 वर्षीय बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई है। बताया जाता है कि कोरोना संक्रमित 10 वर्षीय बच्ची को पूर्व से हीं फेफड़े का गंभीर इंफेक्शन था तथा लंबे समय से इलाज भी चल रहा था। मामले की पुष्टि करते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर के एन तिवारी ने बताया कि कोविड संक्रमित बच्ची शेरघाटी में आयोजित किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर आई थी। जहां गया, आसनसोल समेत अन्य शहरों के लोग भी कार्यक्रम में शरीक हुए थे। बच्ची का जब स्वास्थ्य बिगड़ने लगा तो परिजनों ने उसे नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान हीं आरटीपीसीआर जांच में वह कोरोना संक्रमित पाई गई। हालांकि कोविड के नए वेरिएंट की पुष्टि के लिए सैंपल लेकर पटना भेजा गया है। जिसकी जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। सीएस ने बताया कि बच्ची को पूर्व से ही फेफड़े का गंभीर इंफेक्शन भी था। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसके परिजनों व गांव के आसपास के लोगों का भी कोविड जांच कराया गया है। जिसमें सभी लोग नेगेटिव पाए गए हैं।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण
08 Sep 2024 00:30:25
लखनऊ। नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त के आदेश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर...