एयरपोर्ट से रेसकार्स रोड तक के तिराहे- चौराहे, डिवाइडर व रोटरी होंगी व्यवस्थित

एयरपोर्ट से रेसकार्स रोड तक के तिराहे- चौराहे, डिवाइडर व रोटरी होंगी व्यवस्थित

कलेक्टर एवं एसएसपी ने यातायात व्यवस्था को सुगम और सुव्यवस्थित बनाने को लेकर लिया जायजा
ग्वालियर। शहर की सड़कों पर आवागमन को सुगम व सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने रविवार को हवाई अड्डे से लेकर रेसकोर्स रोड तक स्थित सभी तिराहों- चौराहों, रोटरी एवं डिवाइडर इत्यादि का जायजा लिया। उन्होंने सड़क पर स्थित इन संरचनाओं में आवश्यक सुधार कर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। भ्रमण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषीकेश मीणा, अपर जिला दण्डाधिकारी टीएन सिंह, अपर आयुक्त नगर निगम विजयराज एवं कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण ओमहरि शर्मा सहित यातायात व्यवस्था से जुडे़ अधिकारी मौजूद रहे।

कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सड़क आवागमन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से हवाई अड्डा मार्ग के डिवाइडर की लंबाई बढाने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण को दिए। इसी तरह भिण्ड रोड का डिवाइडर बढाने के लिए एमपीआरडीसी के अधिकारियों से कहा। अधिकारी द्वय ने बीएसएफ कॉलोनी के गेट के सामने विपरीत दिशा से यातायात आवागमन को रोकने के लिए डिवाइडर बढाने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं एसएसपी ने दीनदयाल नगर चौराहे पर बाईं ओर के मार्ग को फ्री करने पर बल दिया। साथ ही निर्देश दिए कि नगर निगम यात्री प्रतीक्षालय को शिफ्ट कर यह व्यवस्था बनाने में सहयोग करे। इसी तरह पिन्टो पार्क चौराहे की रोटरी को छोटा और उसकी ऊचाई को कम करने के लिए कहा गया। मत्यस्य कार्यालय और यूनीपेच फैक्ट्री रोड के डिवाइडर को व्यवस्थित करने और गोला मंदिर- मुरार मार्ग पर ट्राफिक को लेफ्ट हेंड फ्री करने निर्देश दिए गए। रेसकार्स रोड - तानसेन नगर आरओबी की ओर डिवाइडर लगाने की हिदायत भी कलेक्टर और एसएसपी ने संबंधित अधिकारियों को दी।

 

 

Tags:

About The Author

Latest News

करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण  करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण 
लखनऊ। नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त के आदेश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर...
झारखंड के वकीलों के साथ धोख़ाधड़ी कर रही राज्य सरकार : सुधीर श्रीवास्तव
ट्रैक्टर से दबकर बच्ची की मौत
ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते पांच गिरफ्तार
टेट सफल सहायक अध्यापक संघ  ने शिक्षामंत्री आवास तक न्याय मार्च निकाला
बांधवगढ टाइगर रिजर्व में हाथी महोत्सव शुरू, सात दिवस चलेगी हाथियों की पिकनिक
सरसी आइलैंड रिजॉर्ट में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए: उप मुख्यमंत्री शुक्ल