Kushinagar : बीआईसी कैंपस में स्व.चंद्रभान कुशवाहा जी की मनाई जायेगी पुण्यतिथि
By Pramod
On
कुशीनगर। तरुण मित्र। राष्ट्रीय कुशवाहा शाक्य सैनी मौर्य महासभा भारत के ब्लॉक इकाई विशुनपुरा की बैठक विशुनपुरा ब्लॉक के प्रांगण में संपन्न हुआ, जिसमें संगठन के संस्थापक किसान नेता स्व. चनद्रभान कुशवाहा जी की तृतीय पुण्यतिथि को 11 जनवरी दिन वृहस्पतिवार को भारतीय इण्टर कालेज कैम्पस बेलवां चूंगी पडरौना में भव्य रूप से मनाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष परशुराम कुशवाहा ने कहा कि स्व०चन्द्रभान कुशवाहा समाज को एक सूत्र में पिरोकर शैक्षिक सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्रों में सक्रिय भागीदारी निभाते रहे। अब समाज के लोगो का कर्त्तव्य है कि स्व. कुशवाहा जी के कार्यो को आगे बढ़ाने का प्रयास करते रहना चाहिए यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इसी क्रम में जिलाध्यक्ष रामप्रताप कुशवाहा ने अपने सम्बोधन में कहा की समाज को उनके पदचिन्हों पर चलने का प्रयास करना चाहिए तथा समाज के लोगों से आग्रह किया की उनके पूण्यतिथि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनावे।
बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष शैलेश कुशवाहा ने किया तथा संचालन जिला प्रमुख महासचिव अमित कुशवाहा ने किया जिसमें प्रमुख रूप से जिला सचिव रामप्रताप मौर्य, विनोद कुशवाहा,उदयभान कुशवाहा,एडवोकेट सत्यदेव कुशवाहा, इन्द्रासन कुशवाहा, दीनदयाल कुशवाहा, डा०सुरेन्द्र कुशवाहा, हरिद्वार कुशवाहा, पारस कुशवाहा, रामनरेश कुशवाहा,इन्द्रजीत कुशवाहा,मुख्तार अंसारी, नासिर अंसारी विशाल कुशवाहा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
Tags: Kushinagar
About The Author
Latest News
यूपी के सरकारी अस्पतालों का स्टाफ भी बोलेगा, 'में आई हेल्प यू'
15 Sep 2024 18:58:10
लखनऊ। पर्चा वहां बनेगा...दवा उस काउंटर पर मिलेगी...फलां डाॅक्टर वहां बैठते हैं...मरीज को भर्ती करने के लिए फाइल यहां बनवानी...