किसानों को बीज बांटती जिला उद्यान अधिकारी।
एनएचआरडीएफ-4 की प्याज भंडारण को होती है उपयुक्त: डीएचओ
चित्रकूट। जिला उद्यान अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन व औद्यानिक विकास योजना में आनलाइन चयनित तीन सौ से अधिक किसानों को प्याज के बीज बांटे। रविवार को जिला उद्यान कार्यालय परिसर में किसानों की गोष्ठी कर जिला उद्यान अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने निदेशालय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण लखनऊ से इन्फैंड संस्था ने स्टाल लगाकर तीन सौ से अधिक किसानों के बीच प्याज के बीज बांटे हैं। जिला उद्यान अधिकारी ने किसानों को बताया कि एनएचआरडीएफ-4 की प्रजाति कम समय में ज्यादा उत्पादन देती है। इस प्रजाति की प्याज भंडारण को उपयुक्त है।
उन्हांेने विकासखंड मऊ के गढवा के किसान रामयश, पूरन सिंह लौढियामाफी, शिवपूजन पटेल ददरी मऊ, लल्लू प्रसाद सीतापुर आदि किसानों को बीज बांटे हैं। बीज वितरण में उद्यान विभाग के चित्रकूट धाम मंडल बांदा के निदेशक/प्रतिनिधि शिवेन्द्र सिंह बघेल, कनिष्ट पौधरक्षा सहायक/योजना प्रभारी इन्द्रमणि, कनिष्ट सहायक शशांक कुमार, कम्प्यूटर आपरेटर रामरुद्ध मिश्र, औद्यानिक सहायक धीरेन्द्र सिंह, इशाक व श्यामबाबू आदि मौजूद रहे। जिला उद्यान अधिकारी ने प्याज के बीज बांटने के बाद सर्द मौसम में किसानों को सूक्ष्म जलपान भी कराया।