निर्वाचित पदाधिकारियो को बधाई देते शिक्षक। 

जूहा स्कूल शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष बने संजीव व मंत्री बने प्रेमचन्द्र 

निर्वाचित पदाधिकारियो को बधाई देते शिक्षक। 

चित्रकूट। पूर्व माध्यमिक उप्र जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ चित्रकूट इकाई के निर्वाचन में चुनाव पर्यवेक्षक बद्रीनारायण दीक्षित, चुनाव अधिकारी रामकृष्ण पांडे व विनय कुमार पांडे की देखरेख में बीआरसी कर्वी में सदस्यों की मौजूदगी में चुनाव हुआ। रविवार को नामांकन पत्र वितरण, जांच के बाद अपरान्ह एक बजे से चुनाव हुए। अध्यक्ष-मंत्री पद पर एक-एक नामांकन हुए। नामांकन पत्रों की जांच बाद दोनों नामांकन सही मिलने पर अध्यक्ष पद पर संजीव कुमार श्रीवास्तव व मंत्री पद पर प्रेमचंद शिवहरे निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्वाचित पदाधिकारी में संजीव कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सभी शिक्षकों की समस्यायें अधिकारियों से मिलकर निपटाई जायेगी। मंत्री प्रेमचंद शिवहरे ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का हर हाल में निपटारा होगा। शिक्षकों में मूरत ध्वज पांडे, मिथिलेश कुमार यादव, विनय कुमार पांडे, विनोद कुमार मिश्रा, रामनारायण पांडे, नीलाभ गुप्ता, वंदना वर्मा, राधेश्याम सिंह, विजय कुमार पांडे, विद्यासागर सिंह, दीनानाथ परमेश्वरी दीन त्यागी, श्रीपाल कबीर, राज किशोर सिंह, विष्णुदत्त बादल, उमेश कुमार आदि मौजूद रहे। 

About The Author