पौराणिक स्थलों में सफाई का हो विशेष ध्यान
सफाई करते समिति के लोग।
चित्रकूट। कामदगिरि स्वच्छता समिति के स्वच्छ भारत मिशन के तहत 98वें अभियान में ईओ लालजी यादव ने कहा कि स्वच्छता नैतिक जिम्मेदारी है। कामदगिरि स्वच्छता समिति अध्यक्ष/ब्रांड एम्बेसडर राकेश केसरवानी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक अपील की है कि पौराणिक धार्मिक स्थल में स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाये।
रविवार को समिति के अध्यक्ष राकेश केशरवानी ने कहा कि जहां धार्मिक स्थल हैं, वहां सफाई का विशेष ध्यान दिया जाये। कामतानाथ परिक्रमा में निरंतर स्वच्छता को लेकर समिति दो साल से अभियान चला रही है।
स्वच्छ व सुंदर चित्रकूट को बराबर प्रयास हो रहे हैं। स्वच्छ भारत मिशन जिला प्रबंधक शिवा कुमार ने कहा कि स्वच्छता को लेकर कामदगिरि स्वच्छता समिति व स्वच्छ भारत मिशन प्रयास कर रहा है कि कामतानाथ परिक्रमा स्वच्छ व सुंदर-साफ हो। इसीलिए प्रत्येक रविवार को अभियान चलाया जा रहा है। खाद्य एवं सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य है कि आसपास साफ-सफाई हो, जनता सफाई के प्रति जिम्मेदार हो। इस मौके पर कृष्णा शुक्ला, शुभम केशरवानी, अंकुर केसरवानी, जानकी प्रसाद, विनोद कुमार, राजेंद्र त्रिपाठी, मनोज कुशवाहा आदि ने सहयोग किया।