जंगली जानवर की तलाश में निकली वन विभाग की टीम
त्रिवेदीगंज क्षेत्र में बना दहशत का माहौल
On
त्रिवेदीगंज/बाराबंकी। पिछले कई दिनों से जंगली जानवर की खबरें सुर्खियों में आए दिन प्रकाशित होती थी। लेकिन मामला और गंभीर हो गया जब एक युवक पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया।मामला त्रिवेदीगंज के भीतरी गांव का है जहां शनिवार को राजू पुत्र वजीर नदी के किनारे ग्राम प्रधान शहीद के बाग में शौच के लिए जा रहे थे तभी जंगली जानवर ने हमला कर दिया, जिसमे राजू जख्मी हो गए। राजू के मुताबिक जंगली जानवर दिखने में चित्काबला दिखता था। जिसको लेकर लगातार वन विभाग की टीम भीतरी गांव से लेकर लोनी नाला तक नदी के किनारे किनारे वाले गांवों के जंगलों में कांबिंग करने में जुटी हुई है। अभय कुमार गौतम वन दरोगा ,अनुज कुमार सिंह वन दरोगा सिंह उमेश कुमार कनौजिया डिप्टी रेंज सुमित यादव ,सतीश मिश्रा लगातार जंगली जानवर की पहचाना व तलासने में जुटे हुए है। वही वन क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि हमला तो किया है। पर अभी तक देखने को नहीं मिला है कि कौन सा जानवर है। लगातार क्षेत्र में कांबिग की जा रही है। क्षेत्र के लोगो को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
Tags: Barabanki
About The Author
Latest News
ब्रिक्स बैठक में मिले अजीत डोभाल और वांग यी
13 Sep 2024 04:42:13
ब्रिक्स बैठक :भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सेंट पीटर्सबर्ग में चीन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ...