सेवानिवृत्त होने वाले 6 पुलिस कर्मचारियों को उपहार देकर की गई विदाई
बस्ती - आज रविवार को जनपद से 06 पुलिस अनुचर/अधिकारी/ कर्मचारीगण (उ0नि0ना0पु0 सुभाष रिजर्व पुलिस लाइन्स जनपद बस्ती,उ0नि0 ना0पु0 सुरेन्द्र कुमार शर्मा थाना कोतवाली जनपद बस्ती,उ0नि0 ना0पु0 कृष्ण प्रताप सिंह थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती,मु0आ0 चालक ब्यास प्रसाद थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती,अनुचर राजेश मिश्र रिजर्व पुलिस लाइन्स जनपद बस्ती,महिला अनुचर प्रभावती देवी रिजर्व पुलिस लाइन्स जनपद बस्ती) अपनी सम्पूर्ण सेवा काल के दौरान पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन से कार्य करते हुए अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुए, जिस अवसर पर "पुलिस लाइन सभागार कक्ष" में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए अधिकारी/ कर्मचारीगण हेतु विदाई समारोह का आयोजन किया गया | पुलिस लाइन बस्ती के सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर विनय चौहान द्वारा प्रतिसार निरीक्षक बस्ती संदीप कुमार राय के साथ पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों/ कर्मचारियों को घड़ी व प्रशस्ति पत्र उपहार स्वरूप प्रदान कर विदा किया गया एवं उनके अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी ।