समाजवादी पार्टी नेता सपा कार्यालय पर श्रद्धेय राजनारायण जी की 36वीं पर श्रद्धा सुमन करते अर्पित

 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेता ने 1977 लोक सभा चुनाव में इन्दिरा जी को किया था पराजित-आलोक शाक्य

समाजवादी पार्टी नेता सपा कार्यालय पर श्रद्धेय राजनारायण जी की 36वीं पर श्रद्धा सुमन करते अर्पित

मैनपुरी- प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देशानुसार सांसद श्रीमती डिम्पल यादव के सरंक्षकत्व एवं पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव के मार्ग दर्शन में रविवार को जिला पार्टी कार्यालय पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, दलितो के मसीहा की 36वीं पुण्य तिथि पर कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष आलोक कुमार शाक्य पूर्व मंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्रीमती इन्दिरा गांधी को चुनौती देने के लिए श्रद्धेय राजनरायण जी ने 1971 मे रायबरेली से चुनाव लड़ा प्रशासन व सत्ता के द्वारा उन्हें हरा दिया गया
 
जिसकी रिट कोर्ट ने डालने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस जगमोहन लाल सिंहा ने चुनाव अवैध घोषित कर दिया। इतना ही नही 1977 के लोक सभा चुनाव में श्रीमती इन्दिरा गांधी को पराजित किया। उस समय जनता पार्टी की सरकार में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री बनाये जाने पर उन्होंने तमाम जन कल्याण योजनाएं संचालित की।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष श्री आलोक कुमार शाक्य पूर्व मंत्री ने दलितो के मसीहा को श्रृद्धा सुमन अर्पित की और सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यकम संचालन रामनरायन बाथम जिला महासचिव ने किया।
 
इस अवसर पर इजी० बृजेश कठेरिया विधायक किशनी, राजकुमार यादव पूर्व विधायक सदर, देवेन्द्र सिंह एडवोकेट, नरेन्द्र सिंह मेम्बर साहब, योगेन्द्र पाल, सत्यवीर सिंह यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख, वोट सिंह, शफी मंसूरी, सुरेशचन्द्र डायरेक्टर, राकेश ठाकुर, ज्योति मैसी, सतीश यादव पूर्व सदस्य, सुखवीर सिंह, विपिनराज एड., राजेन्द्र सिंह, किशोरीलाल विश्वकर्मा, डी० पी० यादव, मानवेन्द्र सिंह, श्यामकरन शाक्य, सुरेशचन्द्र यादव वि०अ०, अमित कठेरिया, जयवीर सिंह, यश चौधरी, गौरव, दीपू, रामगोपाल कश्यप, मोनू यादव, शिवम यादव, महेश, जीतपाल, अशोक जाटव, अमित पाल, सनोज पाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 
 
 
 
Tags: Mainpuri

About The Author

Related Posts

Latest News

भारत की तरफ से दोतरफा हवाई रूट नहीं मिलने तक नेपाल के पोखरा और भैरहवा विमानस्थल का पूर्ण संचालन असंभव भारत की तरफ से दोतरफा हवाई रूट नहीं मिलने तक नेपाल के पोखरा और भैरहवा विमानस्थल का पूर्ण संचालन असंभव
काठमांडू। भारत दौरे से लौट कर नेपाल के नागरिक उड्डययन मंत्री बद्री पाण्डे ने कहा है कि बिना भारत के...
धुर्वा डैम से मिला लापता युवती का शव
उपायुक्त ने लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर सतर्कता बरतने का दिया निर्देश
भारी बारिश ने रोकी दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण की रफ्तार
 अगले 2 दिन बारिश की संभावना, आज भोपाल-जबलपुर समेत 8 संभागों में बरसेगा पानी
मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को दी जन्‍म दिवस की शुभकामनाएं
मुख्य सूचना आयुक्त बने विजय यादव, राज्यपाल ने तीन सूचना आयुक्त को भी दिलाई शपथ