प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मन की बात को महिला मोर्चा  टीम ने सुना

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मन की बात को महिला मोर्चा  टीम ने सुना

हापुड़ - देश के प्रधानमंत्री कार्यक्रम "मन_की_बात" के 108 वें संस्करण को महिला मोर्चा हापुड़ की टीम ने सेक्टर-11 बूथ संख्या-109 देवलोक कॉलोनी,शिवपुरी में आयोजित कार्यक्रम को सुना।मन की बात' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री अपने देश की जनता से कहा के लिए सर्वप्रथम हमारा स्वास्थ्य ठीक होना चाहिए यदि हम फिट रहेंगे तो सभी कार्यों में दक्षता आएगी इसी के साथ-साथ उन्होंने  राम मंदिर के लोकार्पण के विषय में जनता से चर्चा की ज्योतिबा फूले के जीवन पर प्रकाश डाला प्रधानमंत्री का उद्बोधन सदैव ही हमें समाज में एक नवीन सकारात्मक सोच के साथ बदलाव में भागीदारी के लिए प्रेरित करता है।जिसमें प्रमुख रूप से  जिलाध्यक्ष  नरेश तोमर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा नागर क्षेत्रीय सदर विधायक विजयपाल आडती मंत्री श्रीमती कविता मादरे,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती भारती जिला महामंत्री  पुनीत गोयल एवं सभी वरिष्ठ पदाधिकारी सम्मिलित हुए। मन की बात कार्यक्रम संयोजिका छवि दीक्षित व सहसयोजिक यशोदा शर्मा जिला उपाध्याय महिला मोर्चा हापुड रही।
 
 
Tags: Hapur

About The Author