बलात्कार करने की धमकी से तंग भाई ने दोस्त की कर दी हत्या, गिरफ्तार

बलात्कार करने की धमकी से तंग भाई ने दोस्त की कर दी हत्या, गिरफ्तार

फिरोजाबाद। थाना टूंडला पुलिस टीम ने रविवार को छह माह पूर्व दोस्त की नृसंस हत्या कर शव को तेजाब से जलाने के आरोपित दोस्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हत्यारोपी ने मृतक द्वारा उसकी चचेरी बहिन के साथ दुष्कर्म करने की धमकी देने के कारण हत्या की थी।थाना टूंडला प्रभारी प्रमोद पंवार के अनुसार 1 जुलाई 2023 को श्याम बाबू पुत्र हजारीलाल निवासी साईं बाबा मंदिर के पास न्यू रेलवे कालौनी कस्बा टूण्डला थाना टूण्डला ने अपने पुत्र सूरज (14) के गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई थी।

पुलिस ने तलाश की तो अगले दिन उसका शव रेलवे के खण्डर टाइप आवास में पाया गया था। घटना की जांच में बाल अपचारी गौरव (काल्पनिक नाम) का नाम हत्या करने में प्रकाश में आया।उन्होंने बताया कि रविवार को वह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर एनआर ग्राउन्ड थाना टूण्डला से आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने हत्या करना स्वीकार किया है।पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि सूरज उसका दोस्त था। वह आवारा किस्म का लड़का था तथा गांजे का नशा भी करता था।

सूरज मेरी चचेरी बहिन के साथ स्कूल में पढ़ता था। वह मुझसे मेरी चचेरी बहिन से शारीरिक सम्बन्ध बनवाने को कहता था। ऐसा न करने पर वह मेरी चचेरी बहिन के साथ बलात्कार करने की धमकी देता था। सूरज ने तालाब में नहाते समय मेरे साथ भी गलत काम किया था। इस कारण 30 जून 2023 को रेलवे लाइन के किनारे खंडर में ले जाकर मैंने छुरा से गर्दन पर वार करके तथा ईंट के अध्धा से मुंह पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी तथा पहचान मिटाने के लिए मुंह व शरीर पर तेजाब डाल दिया था।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक चाकू, ईंट का अध्धा व एक तेजाब की बोतल बरामद की है।

Tags: firozabad

About The Author

Latest News

रायपुर में गणेश विसर्जन झांकी को लेकर रूटमैप जारी रायपुर में गणेश विसर्जन झांकी को लेकर रूटमैप जारी
रायपुर। राजधानी रायपुर शहर में गणेश झांकी प्रदर्शनी विसर्जन चल समारोह का मुख्य कार्यक्रम 19 सितम्बर को रात्रि में होना...
उप मुख्यमंत्री साव ने पीएम आवास योजना के लाभार्थी परिवारों को गृहप्रवेश पर दी बधाई
मुख्यमंत्री साय ने जनसंपर्क की प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ
मोर आवास मोर अधिकार : मुख्यमंत्री  साय ने आवास हितग्राहियों का किया अभिनंदन
स्वच्छता को बनाए सामाजिक आंदोलन, जन-जागरूकता से ही स्वच्छ होगा प्रदेश :  विष्णु देव साय
मुख्यमंत्री साय ने की भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना
मराठा आरक्षण के लिए मनोज जारांगे ने छठवीं बार शुरू की भूख हड़ताल