पत्रकारिता चुनौती पूर्ण, , समाज को दिशा देने वाला एक जोखिम भरा कार्य , पुखराज मलिक
On
बिजनौर/अफजलगढ़। पत्रकारिता चुनौती पूर्ण, , समाज को दिशा देने वाला एक जोखिम भरा कार्य है। लेकिन पत्रकारता क्षेत्र स्वार्थ की लालसा के चलते वर्तमान परिपेक्ष में अपने मूल उद्देश्यों से भटकता जा रहा है। उत्तर प्रदेश असोशियेशन ऑफ जर्नलिस्ट की तहसील धामपुर इकाई द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बोलते हुए उत्तर प्रदेश असोशियेशन ऑफ जर्नलिस्ट के जिला अध्यक्ष पुखराज सिंह मलिक ने उक्त विचार व्यक्त किया। ने कहा कि हालांकि लोकतंत्र में पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मौखिक रूप से माना गया है, लेकिन सत्ता पक्ष में बैठे स्वार्थी लोगों ने पत्रकारता क्षेत्र के लिए कोई भी नियम, कायदा कानून नहीं बनाया है।
आज पत्रकारों के अनेक संगठन मान सम्मान के लिए जूझ रहे हैं। पत्रकारों का शोषण, उत्पीड़न पत्रकारिता क्षेत्र की गलतियों को स्वयं ही बयां करता है। संगठन पर बोलते हुए उत्तर प्रदेश असोशियेशन ऑफ जर्नलिस्ट के जिला अध्यक्ष पुखराज सिंह मलिक ने बताया कि उपज, उपजा का ही एक नया स्वरूप है। उपजा की निष्क्रियता के चलते संगठन के कुछ जागरुक पत्रकारों ने संगठन को नया रूप देते हुए उपज नाम से संगठन बनाया है। जिसमें प्रदेश के जाने-माने पत्रकार शामिल हैं। और प्रदेश का यह एकमात्र संगठन है जो नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट से अधिकृत है। इसलिए इस संगठन की महत्वता और अधिक बढ़ जाती है।
उपज संगठन प्रदेश के पत्रकारों के मान सम्मान की लड़ाई ही नहीं लड़ता है उनके अधिकारों की भी लड़ाई लड़ रहा है और शासन को उपज संगठन की मांगों पर विचार करने के लिए विवश होना पड़ता है। बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार एवं उपज के जिला संरक्षक ज्योति लाल शर्मा ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ स्तंभ है इसलिए पत्रकारों को संगठित होकर आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता आज कठिन दौर से गुजर रही है इसलिए संगठन का होना बहुत जरूरी है। संगठन के जिला महामंत्री रामनाथ सिंह ने संगठन की नियमावली पर विस्तार से चर्चा की तथा संगठन के विस्तार के लिए पत्रकारों को आमंत्रित किया।
संगठन के जिला कोषाध्यक्ष मुकुल कुमार पाल ने जिले के पत्रकारों से अधिक से अधिक संख्या में उपज संगठन की सदस्यता लेने का आग्रह किया। वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र कुमार अग्रवाल ने पत्रकारों पर हो रहे हमलो को रोकने के लिए कदम उठाने की मांग की। तथा कहा की पत्रकारों के मान सम्मान की लड़ाई लड़ने के लिए पत्रकार संगठन में शामिल होना पत्रकारों के लिए अहम बात है। वरिष्ठ पत्रकार ज्योति लाल शर्मा की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र कुमार अग्रवाल के संचालन में हुई बैठक में सर्वश्री अजमल हसन मोहम्मद कपिल शहवेज अहमद डॉक्टर विमल गुप्ता शेख मोहम्मद यूसुफ शहजादुद्दीन शाहिद खान एडवोकेट आदि ने अपने विचार रखें।
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा-2023 के समापन
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा-2023 के समापन पर संभागीय परिवहन विभाग बिजनौर के कार्यालय पर मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी, विनय कुमार तथा विशिष्ठ अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक नगर/यातायात संजीव बाजपेई द्वारा समापन समारोह में प्रतिभाग किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा यातायात नियमों का पालन करने के लिए सभी को जागरूक किया गया। इस दौरान एआरटीओ प्रशासन शिव शंकर सिंह, आरटीओ प्रवर्तन गौरी शंकर सिंह व उ0नि0 बलराम यादव, प्रभारी यातायात बिजनौर आदि मौजूद रहे।
Tags: Bijnor
About The Author
Latest News
मरीज का इलाज होना ज्यादा जरूरी, उसके पास पैसे हैं नहीं हैं ये जरूरी नहीं : डाॅ. त्यागी
09 Sep 2024 10:23:48
डाॅ बीपी त्यागी के द्वारा जेल में कैदियों का इलाज निशुल्क किया गया, ऐसे जज़्बे और जुनून की सराहना होना...