महामाया भादवा में खास अंदाज में होगी नव वर्ष की शुरुआत, भक्तों का लगेगा जमावड़ा

वैष्णोदेवी की तर्ज मां भादवा को लगेगा भोग, होगा प्रसादी वितरण

महामाया भादवा में खास अंदाज में होगी नव वर्ष की शुरुआत, भक्तों का लगेगा जमावड़ा

नीमच। मालवा की वैष्णोदेवी के नाम से विख्यात मां भादवामाता में सोमवार को नए वर्ष 2024 की शुरुआत कुछ खास अंदाज में होगी। आरोग्य धाम भादवामाता में एक जनवरी को भक्तों का तांता लगेगा। भक्तों की सुविधा के लिए कलेक्टर दिनेश जैन और एसडीएम डॉ. ममता खेडे द्वारा यहां खास इंतजाम किए गए हैं। वहीं समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा गंगानगर द्वारा मां वैष्णोदेवी की तर्ज पर मां भादवामाता को भोग लगाया जाएगा और महाप्रसादी वितरण की जाएगी। आज की पीढ़ी का झुकाव सनातन धर्म की ओर लगातार बढ़ता जा रहा है। हर वर्ग नए साल की शुरुआत सनातन धर्म की गतिविधियों से जुड़कर करना चाहता है। लोग मंदिरों में अपने आराध्य के दर्शन कर नव वर्ष की शुरुआत करेंगे। ऐसे में नीमच जिले में भी अति प्राचीन और आरोग्य धाम चमत्कारिक मंदिर महामाया भादवा में भी नव वर्ष पर भक्तों का जमावड़ा लगेगा।

यहां महामाया भादवा के दिव्य मंदिर निर्माण तेजी से चल रहा है। समाजसेवी अरूल अशोक गंगानगर द्वारा गृभगृह के सामने सभा मंडप सहित मंदिर का समस्त कार्य अपने हाथों में ले रखा है। मान्यता है कि यहां जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से मनोकामना मांगता है, उसकी हर इच्छा माता रानी पूरा करती हैं। यही वजह है कि नववर्ष 2024 की शुरूआत भी हर युवा माता रानी के दर्शन से करना चाहते हैं। हर वर्ष नए साल पर माता रानी के मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। श्रद्धालुओं की आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए भी मंदिर समिति की ओर से विशेष तैयारियां की गई है। अलसुबह से ही मातारानी के दर्शन का दौर शुरू हो जाएगा, जो देर रात तक चलता रहेगा। समाजसेवी अरूल गंगानगर द्वारा नए वर्ष की शुरूआत के दिन मां वैष्णोदेवी की तर्ज पर मां भादवामाता को विशेष भोग लगाया जाएगा। चना और हलवा की प्रसादी वितरण सोमवार सुबह 10 बजे शुरू होगा, जो दिनभर चलेगा।

मास्टर प्लॉन में तेजी, 2024 में दिव्य मंदिर व आरोग्य धाम निर्माण तेजी से होगा
समाजसेवी अरुल अशोक ने बताया कि बीते हुए वर्ष 2023 में भादवामाता मास्टर प्लॉन में अचानक तेजी आई। प्रदेश शासन और समाजसेवी आगे और लगातार बैठकें हुई। दिव्य और उद्भूत मंदिर बनाने का काम वर्ष 2024 में तेजी से काम चलेगा। वर्तमान में मंदिर निर्माण छत भरने की और अग्रसर है।समाजसेवी अरुल गंगानगर द्वारा माताजी की बावडी, शिव मंदिर गर्भगृह, रंग मंडप, सभा मंडप, हवन कुंड, झरोखे, बावडी निर्माण कार्य करवाएं जाएंगे। कोशिश है कि सभी कार्य जल्द ही पूर्ण हो। छत भरने के बाद नक्काशी का काम शुरू होगा।

 

 

Tags:

About The Author

Latest News

करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण  करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण 
लखनऊ। नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त के आदेश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर...
झारखंड के वकीलों के साथ धोख़ाधड़ी कर रही राज्य सरकार : सुधीर श्रीवास्तव
ट्रैक्टर से दबकर बच्ची की मौत
ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते पांच गिरफ्तार
टेट सफल सहायक अध्यापक संघ  ने शिक्षामंत्री आवास तक न्याय मार्च निकाला
बांधवगढ टाइगर रिजर्व में हाथी महोत्सव शुरू, सात दिवस चलेगी हाथियों की पिकनिक
सरसी आइलैंड रिजॉर्ट में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए: उप मुख्यमंत्री शुक्ल