आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ गैंग रेप के गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई हो:विद्यार्थी परिषद

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ असलहे के दम पर गैंगरेप करने वाले गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीएचयू इकाई ने कठोरतम कार्रवाई की मांग की है। विद्यार्थी परिषद ने आरोपितों को दो माह तक सरंक्षण देने वाले लोगों को भी चिन्हित करने को कहा है। रविवार को परिषद की विश्वविद्यालय इकाई ने वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट से मांग किया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के पश्चात प्रकरण में जल्द से जल्द आरोप पत्र दाखिल कर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सज़ा सुनिश्चित की जाए ।

जिससे समाज में ऐसे अपराध करने वालों के मध्य सख्त संदेश जाए। परिषद के बीएचयू इकाई अध्यक्ष एवं काशी प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह ने कहा कि घटना घटित होने के बाद से ही हम सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। गिरफ्तारी में विलम्ब से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहे थे। हम सर्वप्रथम यह मांग करते हैं की जांच कर आरोपियों के संरक्षणदाताओं पर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। आज आरोपियों की गिरफ्तारी के पश्चात हम यह मांग करते हैं की छात्रा बहन को जल्द से जल्द न्याय दिलाने हेतु मजबूत आरोप पत्र दाखिल करते हुए आरोपियों को सख्त से सख्त सजा सुनिश्चित की जाए।

हम विश्वविद्यालय प्रशासन से भी यह मांग करते हैं की परिसर में सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु उचित कदम उठाए जाएं। इकाई मंत्री पुनीत मिश्र ने कहा कि आईआईटी बीएचयू की छात्रा बहन के साथ हुई घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी के पश्चात हम सभी यही मांग करते हैं की दोषियों को सख्त सख्त सज़ा मिले जिससे समाज में ऐसे अपराध करने वालों के मध्य सख्त संदेश जाए। गिरफ्तारी में इतना विलंब क्यों हुआ यह भी जांच का विषय है अतः हम यह भी मांग करते हैं की जांच कर यह सुनिश्चित किया जाए की आरोपियों को संरक्षण देने वालों के विरुद्ध भी कठोरतम कार्रवाई हो।

Tags: Varanasi

About The Author

Latest News

करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण  करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण 
लखनऊ। नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त के आदेश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर...
झारखंड के वकीलों के साथ धोख़ाधड़ी कर रही राज्य सरकार : सुधीर श्रीवास्तव
ट्रैक्टर से दबकर बच्ची की मौत
ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते पांच गिरफ्तार
टेट सफल सहायक अध्यापक संघ  ने शिक्षामंत्री आवास तक न्याय मार्च निकाला
बांधवगढ टाइगर रिजर्व में हाथी महोत्सव शुरू, सात दिवस चलेगी हाथियों की पिकनिक
सरसी आइलैंड रिजॉर्ट में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए: उप मुख्यमंत्री शुक्ल