राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने किया बैगा परिवार के साथ भोजन

 राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने किया बैगा परिवार के साथ भोजन

मंडला। राज्यपाल मंगुभाई पटेल शनिवार को मंडला जिले के प्रवास पर रहे। यहां विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोहगांव विकासखंड के रयगांव में आयोजित कार्यक्रम के उपरांत राज्यपाल पटेल ने दशरथ भारतीया बैगा के घर जाकर भोजन किया। इस दौरान केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, म.प्र. शासन की कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके, कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा आदि उपस्थित रहे। राज्यपाल ने दशरथ भारतीया से आत्मीय चर्चा करते हुए शासन की योजनाओं के संबंध में फीडबैक लिया। दशरथ भारतीया ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना, पीएम किसान, आहार अनुदान, पात्रता पर्ची सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

Tags:

About The Author