सैपउ इलाके में पेड से लटका मिला युवती का शव

सैपउ इलाके में पेड से लटका मिला युवती का शव

धौलपुर। जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव सालेपुर के जंगल में शनिवार को एक युवती का शव पेड से लटका मिला है। करीब 20 साल की युवती के शव को नीम के पेड़ पर टहनी से फांसी के फंदे पर लटका देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। देर शाम तक युवती के शव की पहचान नहीं हो सकी है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पंहुची सैपउ थाना पुलिस ने युवती के शव को सैपउ के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। सीओ बाबूलाल मीणा ने बताया कि जमीन से करीब 25 फीट की ऊंचाई पर अज्ञात युवती का शव नीम के पेड़ की डाली पर एक रस्सी से झूलता मिला है। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद रस्सियों के सहयोग से डेड बॉडी को रेस्क्यू किया गया। मृतक युवती जींस शर्ट एवं जैकेट पहने हुए हैं। युवती की जेब से पहचान से संबंधित कोई भी दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों के माध्यम से भी पुलिस ने शिनाख्त करने के प्रयास किए, लेकिन युवती की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर सैपउ अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस द्वारा युवती की शिनाख्त करने के प्रयास किया जा रहे हैं।

 

 

Tags:

About The Author