पुलिस ने खोजा डेढ़ घंटे में मोबाइल फोन 

पुलिस ने खोजा डेढ़ घंटे में मोबाइल फोन 

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देश पर कोतवाली कर्वी पुलिस ने खोये मोबाइल को डेढ़ घंटे के अन्दर बरामद कर मोबाइल स्वामी के सुपुर्द किया।
ज्ञात है कि शनिवार को दोपहर 12 बजे बिहार प्रान्त के बेतिया जिले के पश्चिम चम्पारण के श्याम बाबू कुमार पुत्र मुक्तिनाथ प्रसाद जो जल जीवन मिशन में काम करता है- ने सूचना दी कि पुरानी बाजार के पास कहीं फोन गिर गया है। पुलिस ने सिपाही गोलू भार्गव व सिपाही जयनारायण पटैरिया को खोजबीज में लगाया। अपरान्ह डेढ बजे धुस मैदान के पास से मोबाइल बरामद किया। मोबाइल स्वामी श्याम बाबू कुमार को फोन सुपुर्द किया। मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामी के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। पुलिस की तत्परता पर धन्यवाद ज्ञापित किया। 

About The Author

Related Posts