तहसील सदर में प्राकृतिक आपदा भूकंप में बचाव पर कार्य मॉक ड्रिल

भूकंप पर खोज एवं बचाव के एनडीआरएफ ने सिखाये गुण

तहसील सदर में प्राकृतिक आपदा भूकंप में बचाव पर कार्य मॉक ड्रिल

भूकंप में बचाव कार्य पर एनडीआरएफ ने जिला प्रशासन के साथ किया मॉक ड्रिल

रायबरेली-सदर तहसील रायबरेली में एनडीआरएफ टीम एवं जिला प्रशासन की टीमों ने संयुक्त मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया। जिसमे  भूकंप से गिरने वाले भवन में फंसे कई व्यक्तियों को रेस्क्यू किया गया।इस मॉक ड्रिल अभ्यास के प्रथम चरण में एनडीआरएफ अधिकारियों व जिला प्रशासन के अधिकारियों, फायर विभाग, जिला पुलिस, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बचत भवन सभागार में बैठक कर इस मॉक ड्रिल अभ्यास की सम्पूर्ण रूप रेखा तैयार की गयी तथा द्वितीय चरण में तहसील सदर में मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया।
 
अभ्यास के दौरान भूकंप से एक भवन के गिर जाने का दृश्य रखा गया जिसमे दस से पंद्रह लोगों के  दबे होने की सूचना देकर सर्च एवं रेस्क्यू के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम को एवं अन्य एजेंसियों को बुलाया गया, जिसमें गिरे हुए भवन के भीतर पहुंच बनाने तथा लोगों को निकालने के लिए दीवार एवं क्षत को काटा गया। फिर मेडिकल टीम ने घायलों को स्थिरता प्रदान करते हुए बाहर निकाला। इसी दौरान कुछ व्यक्ति बिल्डिंग की ऊपर वाली मंजिल पर फंस गए जिनको एनडीआरएफ ने रोप रेस्क्यू के माध्यम से सुरक्षित नीचे उतारा।
 
सभी एजेंसियों ने आपसी तालमेल एवं समन्वय से राहत एवं बचाव कार्य को पूरा किया।यह अभ्यास अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) पूजा मिश्रा की अध्यक्षता में आपदा विशेषज्ञ  आशीष सिंह तथा 11 एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के दिशा निर्देशन में संचालित किया गया। इसमें 11 एनडीआरएफ लखनऊ टीम के साथ अग्निशमन विभाग, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, जिला प्रशासन की टीमो द्वारा किसी भी प्रकार की बिल्डिंग गिरने या आग लगने जैसी आपदा होने पर खोज, राहत व बचाव कार्य हेतु मॉक ड्रिल का संयुक्त अभ्यास किया गया।
 
जिसका मुख्य उद्देश्य घायल व चोटिल व्यक्तियों के अमूल्य जीवन की रक्षा करना है। सभी रिस्पांस एजेंसियों का रिस्पांस चेक करना व सभी स्टेक होल्डर्स के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है।इस मॉक ड्रिल अभ्यास में 11 एनडीआरएफ के क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र लखनऊ से आयी एनडीआरएफ की 30 सदस्यीय टीम का नेतृत्व निरीक्षक जितेन्द्र सिंह यादव एवं निरीक्षक अजय सिंह यादव ने किया। इस मॉक अभ्यास अग्निशमन टीम का नेतृत्व निरीक्षक मनीराम सरोज ने किया तथा इस अभ्यास के दौरान जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी गण एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

About The Author

Latest News

मिलेट्स पुनरोद्धार जनपद स्तरीय गोष्ठी/मेला का आयोजन 13 सितम्बर 2024 को। मिलेट्स पुनरोद्धार जनपद स्तरीय गोष्ठी/मेला का आयोजन 13 सितम्बर 2024 को।
संत कबीर नगर ,12 सितम्बर 2024 (सू0वि0)।* मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी ने बताया है कि उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार...
दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण कार्यक्रम दिनांक 17 सितम्बर को
पद्म पुरस्कारों हेतु योग्य व्यक्तियों का नामाकंन पोर्टल http:// Awards.gov.in पर किया जाना है।
राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों हेतु नवीन आवेदनकर्ताओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
बिल में पानी भर जाने के कारण हाई टेंशन विद्युत पोल पर चढ़ा विशालकाय साँप
बारिश के चलते भर भराकर गिरा मकान, एक भैस, दो बकरियों की मौत
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, द्वारा “भगवान चित्रगुप्त कथा” का आयोजन