एटीएम मशीन को काटकर ले जाने वाले शातिर बदमाशों का खुलासा, मुख्य सरगना के साथ एक गिरफ्तार, चार फरार

एटीएम मशीन को काटकर ले जाने वाले शातिर बदमाशों का खुलासा, मुख्य सरगना के साथ एक गिरफ्तार, चार फरार

रुड़की (देशराज पाल)। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा में गैस कटर से एटीएम मशीन को काटकर ले जाने वाले शातिर बदमाशों का एसएसपी ने खुलासा किया है। एसएसपी ने बताया मुख्य सरगना सहित दो को गिरफ्तार किया गया है जबकि इसमें शामिल चार बदमाश अभी फरार है। पुलिस जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लेगी। 
शनिवार सिविल लाइन कोतवाली में एसबीआई एटीएम मशीन को काट कर ले जाने वाले बदमाशों का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि 15 दिसंबर की देर रात्रि ढंडेरा में एसबीआई एटीएम मशीन को स्कार्पियो सवार बदमाशों द्वारा गैस कटर से काटकर समस्त नगरी चोरी कर ली गई थी। बदमाशों की धरपकड़ के लिए चार अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर लगाया गया था। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का पीछा किया। टीमों द्वारा उक्त स्कार्पियो सवार बदमाशों के आने-जाने के 300 किलोमीटर से अधिक लंबे मार्ग के लगभग 800 से अधिक सीसीटीवी फुटेजों का दिन रात घंटा से अवलोकन किया गया तो प्रकाश में आया कि उक्त घटना में सन लिफ्ट अज्ञात बदमाश घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो की पुलिस से पहचान छिपाने के लिए अलग-अलग दो राज्यों के किसी अन्य स्कॉर्पियो वाहनों के फर्जी नंबर प्लेटों का प्रयोग किया गया और स्कॉर्पियो पर पुलिस से बचने व भ्रमित करने के लिए मूल स्वरूप में अलग-अलग निशान बनवाए गए थे जिनका घटना करने के बाद पुलिस को भ्रमित करने हेतु अलग-अलग राज्यों में हटाए गए थे। पुलिस टीमों द्वारा पूर्व में इस तरह की वारदात को अंजाम देने वाले विभिन्न राज्यों से जानकारी प्राप्त की गई तो जानकारी मिलेगी इस तरह की घटनाओं को राजस्थान व हरियाणा के मेवात क्षेत्र के कुख्यात बदमाशों द्वारा अंजाम दिया जाता है। पुलिस टीमों द्वारा 10 दिनों तक स्कार्पियो सवार बदमाशों के घटना के बाद के मार्ग के सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए पांच गांवमानेसर हरियाणा पहुंचे जहां पर एक दुकान पर सीसीटीवी फुटेज में पुलिस टीम को घटना में संलिप्त एक बदमाश स्कॉर्पियो से उतरते हुए दिखाई दिया। पुलिस टीम ने निडरता के साथ उक्त बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर चोरी में शामिल एक और बदमाश को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पकड़े गए दोनों बदमाश को अपने साथ रुडकी की ले आई। पुलिस पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए बदमाशों में से एक मुख्य सरगना है। पकड़े गए बदमाशों का आपराधिक इतिहास है और यह लोग पूरे देश में इस तरह की घटना को अंजाम दिया करते थे। बदमाशों ने इससे पूर्व भी उत्तराखंड में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पूछताछ में पता चला की घटना में छह बदमाश शामिल थे जिनमे चार अभी फरार चल रहे हैं। पुलिस में पकड़े गए बदमाशों के पास से 31300 रुपए कैश, घटना से प्राप्त राशि से खरीदा गया आईफोन जिसकी कीमत 70000, गैस कटर, सिलेंडर एक तमंचा 315 बोर सरगना सलमान इसके अतिरिक्त अपने हिस्से में आए शेष पैसों को निर्माणाधीन मकान में खर्च किया जाना बताया गया व 20000 कैश घटना से प्राप्त राशि से खरीदा गया आईफोन कीमत 52000 घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन बरामद किया गया। पकड़े गए बदमाशों का नाम सलमान (32) पुत्र जाकिर हसन ग्राम कलियाकी थाना तावडू जिला नूंहू हरियाणा, दूसरे बदमाश का नाम साबिर पुत्र रूदार भोजपुर थाना गोपालगढ़ जिला डिंग राजस्थान व फरार बदमाशों के नाम रफीक उर्फ बच्ची रिहाड़ी थाना तावडू नूंहू हरियाणा, शौकत पुत्र लूला शिकारपुर तावडू नूंहू हरियाणा, सहदू बावला तावडू नूंहू हरियाणा, खालिद बावला तावडू नूंहू हरियाणा बताया है। बदमाशों का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी, वरिष्ठ उप निरीक्षक अभिनव शर्मा, उप निरीक्षक नितिन बिष्ट, उप निरीक्षक शशि भूषण जोशी, हेड कांस्टेबल मनमोहन, नूर मलिक, गुलशन आदि शामिल रहे। एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को अपनी ओर से 5000 का नगद ईनाम और डीआईजी की तरफ से 10000 का इनाम देने की घोषणा की है। खुलासे के दौरान एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

Latest News

करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण  करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण 
लखनऊ। नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त के आदेश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर...
झारखंड के वकीलों के साथ धोख़ाधड़ी कर रही राज्य सरकार : सुधीर श्रीवास्तव
ट्रैक्टर से दबकर बच्ची की मौत
ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते पांच गिरफ्तार
टेट सफल सहायक अध्यापक संघ  ने शिक्षामंत्री आवास तक न्याय मार्च निकाला
बांधवगढ टाइगर रिजर्व में हाथी महोत्सव शुरू, सात दिवस चलेगी हाथियों की पिकनिक
सरसी आइलैंड रिजॉर्ट में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए: उप मुख्यमंत्री शुक्ल