नाबालिग खदान के तालाब में डूबा, मौत

नाबालिग खदान के तालाब में डूबा, मौत

मुंबई।वसई की वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़का खदान के तालाब में डूबने से मौत होने की घटना सामने आई है। इस संबंध वालीव पुलिस ने सीआरपीसी 174 के तहत केस दर्ज कर आगे की विवेचना कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार,सुरेंद्र बोहत (38), निवासी-आदर्शनगर,आचोले डोंगरी, नालासोपारा पूर्व में रहता है। दर्ज मामले के अनुसार,26 दिसंबर 2023 को लगभग 1:00 बजे लड़का (आर्यन बोहत-उम्र 16 वर्ष ) घर से यह कहकर गया कि वह एक दोस्त के साथ घूमने जा रहा है लेकिन घर वापस नहीं लौटा,जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने आसपास के इलाके और दोस्तों-रिश्तेदारों में तलाश की गई लेकिन वह नहीं मिला। इसी बीच 28 दिसंबर को प्रातः 9.00 बजे मधुबन स्मार्ट सिटी में पानी के खदान में फायर ब्रिगेड (वसई विरार शहर महानगरपालिका ) की मदद से आर्यन की तलाश की गई तो आर्यन पानी में मृत पाया गया,वालीव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

 

Tags:

About The Author