संघर्ष सेवा समिति ने आजीविका को आटा चक्की भेंट की
On
झाँसी। संघर्ष सेवा समिति सामाजिक क्षेत्र के साथ-साथ खेल चिकित्सा और रोजगार क्षेत्र में भी कार्यरत है। रोजगार को बढ़ावा देने के लिए संघर्ष सेवा समिति की सहयोगी संस्था धेनु नेचुरल्स घरेलू महिलाओं को आटा चक्की एवं खाद्यान्न वितरित कर रोजगार के साधन उपलब्ध करा रही है। इसी क्रम में टीकमगढ़ निवासी भारत राज एवं उनकी पत्नी ममता राज को संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर आटा चक्की निशुल्क प्रदान की गई। इस अवसर पर डॉ संदीप ने कहा कि वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्र एवं कस्बों में पलायन की मुख्य समस्या रोजगार की कमी के कारण बढ़ती जा रही है परिवार चलाने के लिए अकेले पुरुष की आय पर्याप्त नहीं हो पाती इसीलिए हमारी समिति महिलाओं को भी घर पर रहकर रोजगार देने का कार्य कर रही है। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से अमन परिहार, अनुज प्रताप सिंह, रामजी परिहार, मीनू बुंदेला, अनिल वर्मा, महेंद्र रायककवार, आशीष विश्वकर्मा, बसंत गुप्ता, सुशांत गेड़ा, राकेश अहिरवार, ललित रायकवार, पूजा रायकवार, मीना मसीह एवं हाजरा रब आदि उपस्थित रहे।
Tags: Jhansi
About The Author
Latest News
महादेव घाट में विधिविधान से गणेश मूर्ति का विसर्जन जारी, विसर्जन कुण्ड में लगा भक्तगणों का मेला
17 Sep 2024 15:08:19
रायपुर । रायपुर में अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व अवसर पर प्रथम पूज्य देव विघ्नहर्ता श्रीगणेश की मूर्तियों का श्रद्धापूर्वक...