वर्तमान समय में ब्यूटी पार्लर के क्षेत्र में अपार संभावनाएं=क्षेत्रीय प्रमुख
On
अंबेडकरनगर।बैंक ऑफ बडौदा आर-सेटी (बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान) द्वारा ब्यूटी पार्लर प्रबंधन का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। 30 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभबैंक ऑफ़ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख महेंद्र कुमार वर्मा, अग्रणी जिला प्रबंधक विमल कुमार गुप्ता, संस्थान निदेशक राजेश कुमार द्वारा संस्थान के नवनिर्मित भवन में दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।आधुनिक युग में ब्यूटी पार्लर की बढ़ती हुई मांग के मद्देनजर यह प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया है। नेशनल एकैडमी आफ रूडसेटी बेंगलुरु के डोमन स्किल ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षुओं को दक्ष बनाया जाएगा।
दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख महेंद्र कुमार वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में ब्यूटी पार्लर के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। इसमें व्यवसाय करके ग्रामीण महिलाओं को अपने पैरो पर खड़ा होने में सहायता मिलेगी। प्रशिक्षण के पश्चात जरूरत पड़ने पर बैंक द्वारा मिलने वाली ऋण सुविधाएं प्रदान की जाएगी। अग्रणी जिला प्रबंधक विमल कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण से युवाओं को स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी। संस्थान निदेशक राजेश कुमार ने संस्थान द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दिया और जीवन में निरंतर आगे बढ़ाने हेतु उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर संस्थान का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Tags: Ambedkar Nagar
About The Author
Latest News
'बिग बॉस 18' का प्रोमो रिलीज, अभिनेता सलमान खान होस्ट करेंगे
17 Sep 2024 14:10:31
बिग बॉस को छोटे पर्दे पर सबसे लोकप्रिय और उतना ही विवादास्पद शो के रूप में देखा जाता है। सलमान...