ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उनमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

 ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उनमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

मुजफ्फरनगर-   खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर ने बाताया कि ब्लॉक संसाधन केन्द्र बिलासपुर विकास क्षेत्र सदर मु0नगर पर ग्राम प्रधान/स्थानीय प्राधिकारी-निकाय के सदस्यो एवं परिषदीयो के प्रधानाघ्यापक/इन्चार्ज अध्यापक का ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उनमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर श्री ध्यान चन्द्र की अध्यक्षता मे किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे श्री अमित चौधरी ब्लॉक प्रमुख विकास क्षेत्र सदर, विशिष्ठ अतिथि के रूप मे खण्ड विकास अधिकारी डा0 नेहा शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री शुभम शुक्ला, ए0डी0ओ0 पंचायत श्री सतेन्द्र कुमार उपस्थित हुये।

कार्यशाला का मुख्य उददेश्य शैक्षिक सत्र 2023-24 के अन्तर्गत बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालयो मे अध्ययनरत बालक-बालिकाओ हेतु यूनीफार्म, स्वेटर , जूता-मोजा, स्कूल बैग तथा स्टेशनरी क्रय हेतु धनराशि माता/पिता/अभिभावको  के खाते मे डी0बी0टी0 (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से प्रेषित करने, निपुर्ण भारत मिशन, दीक्षा एप एवं ऑपरेशन कायाकल्प आदि विषयो पर ग्राम प्रधान/स्थानीय प्राधिकारी जानकारी प्रदान करना तथा कार्यक्रमो एवं गतिविधियो मे छात्र-छात्राओ, अभिभवाको एवं समुदाय की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करना था।

श्री अमित चौधरी ब्लॉक प्रमुख ने प्रधान/अध्यापको से सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओ को छात्र-छात्राओ तक पहॅुचाने एवं उनमे छिपी प्रतिभा को ढूॅढकर उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओ मे प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित करने तथा राष्ट्रीय के निर्माण मे योगदान देने हेतु अपनी भूमिका निभाने हेतु कहा गया।डा0 नेहा शर्मा के द्वारा आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 19 पैरामीटर के बिन्दु पूर्ण कर चूके विद्यालयो की सरहाना की गयी था शेष विद्यालयो मे उनके स्तर से हो सकने वाले कार्यो के सम्बन्ध मे आश्वासन दिया गया । अध्यापको को स्वत प्रेरित होकर अध्यापन का कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया ।श्री शुभम शुक्ला जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा ग्राम प्रधानो को विद्यालय का अभिभावक के रूप में सम्बोधन कर विद्यालय के उन्मुखीकरण के लिए प्रेरित किया गया तथा सभी को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ के बारे मे बताया गया ।

श्री ध्यान चन्द्र खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर द्वारा ग्राम प्रधानो तथा अध्यापको को डी0बी0टी0 (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर), ऑपरेशन कायाकल्प तथा निपुण भारत मिशन के सम्बन्ध मे अवगत कराया। अध्यापको को ग्राम प्रधानो के साथ सहयोग कर ब्लॉक को निपुण ब्लॉक बनाने का प्रण लिया गया अन्त मे श्री ध्यान चन्द्र खण्ड शिक्षा अधिकारी ब्लॉक सदर द्वारा स्मृति चिन्ह भेट कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे ए0आर0पी0 श्रीमती दीपा सिघंल, श्रीमती संगीता रानी, श्रीमती संध्या रानी, श्री दिवाकर शर्मा एंव श्री नाथीराम, श्री आकाशदीप, श्री भानू कुमार,श्री मनिक कुमार श्री दीपक कुमार, श्री नीरज कुमार, श्री निखिल कुमार कु0 अवन्ति गर्ग, श्री अनस अजीम, श्री अश्वनी कुमार, श्री विपिन कुमार, श्री सुधिर कुमार, श्री कलीराम व समस्त बी0आर0सी0 बिलासपुर कार्यालय स्टाफ का सहयोग रहा।

About The Author

Related Posts