170 लीटर देसी शराब पुलिस ने किया बरामद , तीन कारोबारी फरार , मामला दर्ज

बिक्रमगंज(रोहतास): काराकाट थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 170 लीटर देसी शराब बरामद किया है।मामले में संलिप्त तीन कारोबारी पुलिस की गिरफ्त से फरार होने की सूचना है।जिसका मामला दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के कंचनपुर (संसार टोला) में कारोबारी के द्वारा धड़ल्ले से शराब बिक्री की जा रही है । सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त चिन्हित स्थल पर स्थानीय पुलिस जैसे ही पहुंची तो पुलिस की भनक मिलते ही मामले में संलिप्त तीन कारोबारी पुलिस की गिरफ्त से भागने में सफल रहा । श्री कुमार ने कहा कि उक्त स्थल से पुलिस ने 170 लीटर देसी शराब बरामद किया है । उन्होंने बताया कि फरार तीनों कारोबारी के विरुद्ध स्थानीय थाना में नामजद मामला दर्ज किया गया है । कुमार ने कहा कि मामला दर्ज करने के उपरांत फरार तीनों कारोबारी के संभावित ठिकानों पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है । पुलिस की गिरफ्त से फरार तीनों कारोबारी को बहुत जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
Tags:

About The Author

Related Posts