अर्श के जादुई ओवर ने आस्ट्रेलिया को फर्श पर पहुँचाया
4-1 से भारत ने जीती सीरिज
बेंगलुरु। ऑस्ट्रेलिया को अंतिम ओवर में जीत के लिए मात्र 10 रन चाहिए थे। गेंद मिली डेथ ओवर स्पेस्लिस्ट अर्शदीप सिंह को। सामने ऑस्ट्रेलियाइ कप्तान मैथयु वैड थे। अर्श ने न सिर्फ वैड को आउट किया बल्कि अंतिम ओवर में सिर्फ तीन रन देकर भारत को 6 रन से मैच जितवा कर सीरिज भी 4- 1 से भारत के नाम करा दी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में 6 रन से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लगातार गिरते विकेट के बीच श्रेयस अय्यर के अर्धशतक की मदद से भारत ने आठ विकेट पर 160 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने तेज शुरुआत की लेकिन बल्लेबाजी के लिए मुश्किल विकेट पर कंगारू बल्लेबाज भी टिककर नहीं खेल पाए। आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे लेकिन अर्शदीप सिंह ने सिर्फ 3 रन ही दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया।
टिप्पणियां