पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर को लगी गोली, तीन फरार

फूलपुर क्षेत्र के खानजहांपुर में हुई मुठभेड़, पिकअप वाहन, चार गोवंश एवं असलहा बरामद

आजमगढ़। जनपद के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खानजहांपुर स्थित इंटर कालेज के समीप गुरुवार की रात करीब साढ़े बारह बजे पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। इस दौरान तीन अन्य बदमाश भागने में कामयाब हो गये। पुलिस द्वारा मौके से एक पिकअप वाहन, चार गोवंशीय पशु और घायल पशु तस्कर के कब्जे से तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किया गया है। घायल पशु तस्कर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गुरुवार की देर रात मुखबिर के जरिए फूलपुर कोतवाली प्रभारी शशिचंद्र चौधरी को सूचना मिली कि खानजहांपुर गांव के पास कुछ पशु तस्कर पिकअप वाहन पर गोवंशीय पशुओं को लाद रहे हैं। कोतवाल शशिचंद्र चौधरी मामले की सूचना अंबारी पुलिस चौकी प्रभारी को देते हुए मौके के लिए रवाना हो गए। रात करीब साढ़े बारह बजे पुलिस टीम द्वारा पशु तस्करों को पकड़ने के लिए जब मौके पर घेराबंदी की गयी तो पशु तस्करों की तरफ से फायरिंग शुरू कर दी गई।

पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक पशु तस्कर के दाहिने पैर में गोली लग गई। तीन अन्य पशु तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार होने में सफल हो गये।पुलिस ने घायल पशु तस्कर को हिरासत में ले लिया। मुठभेड़ स्थल से एक पिकअप वाहन, चार गोवंश, एक तमंचा,दो खोखा एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। घायल पशु तस्कर की पहचान अबु तालिब उर्फ तालिब निवासी ग्राम बखरा थाना सरायमीर के रूप में की गई।

उसको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पूछताछ के दौरान अबु तालिब ने बताया कि मौके से फरार हुए तीनों पशु तस्कर अहरौला क्षेत्र के पीठापुर गांव के रहने वाले हैं। पशु तस्करों के इस गिरोह के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। घायल अबु तालिब के खिलाफ भी चार संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस फरार पशु तस्करों की तलाश में जुट गई है।

Tags: Azamgarh

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पांच सौ साल पहले जो बाबर ने किया वही आज बांग्लादेश और संभल में हो रहा : योगी आदित्यनाथ पांच सौ साल पहले जो बाबर ने किया वही आज बांग्लादेश और संभल में हो रहा : योगी आदित्यनाथ
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम नगरी अयोध्या में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गुरुवार को यहां...
BU : युवाओं के आकर्षण का केंद्र बना हस्त शिल्प मेला
Lucknow : कांग्रेस के युवराज जनता का मूड़ समझने में विफल : केशव प्रसाद मौर्य
Noida: सीएम के सख्त रुख के बाद एक्शन में पुलिस, जीरो प्वॉइंट पर धरना दे रहे किसान गिरफ्तार
मुख्यमंत्री नेअयोध्या में किया 43वें रामायण मेला का शुभारंभ
विधायक पहुंचे सब्जी मंडी जाना व्यापारियों का हाल
रंगदारी न देने पर बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मी की बुरी तरह किया पिटाई, रूपए भी लूट लें भागे !