आंगनबाड़ी स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण- सीएमओ

मैनपुरी- मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर सी गुप्ता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरावली के अंतर्गत नगला हीरा, महादेवा, शहादतपुर  पर नियमित टीकाकरण स्थल देखा यहां पर एएनएम स्वार्ती आशा शशी उपस्थित थी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता  पूजा नगला हीरा पर उपस्थित नहीं थी लेकिन महादेवा गांव में प्राइमरी पाठशाला होने के बावजूद सत्र स्थल एक आशा के घर पर आयोजित किया गया था जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अगली बार से प्राइमरी पाठशाला या आंगनबाड़ी केंद्र पर ही सत्र आयोजित किया जाए अन्यथा की स्थिति में आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, महादेवा गांव में एएनएम  आशा आगनवाड़ी भी उपस्थित थी लेकिन नगला हीरा में आंगनवाड़ी पूजा अनुपस्थित थी।
 
और बुलाने पर भी कभी सत्र स्थल पर नहीं आती ऐसा ग्राम वासियों ने बताया , मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि इनके बारे में जिला कार्यक्रम अधिकारी को बताया जाएगा सत्र पर सभी लॉजिस्टिक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे कमी होने पर तत्काल अपने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर चीफ फार्मासिस्ट से समान प्राप्त कर लें डॉ जे पी वर्मा चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि अगली BWR बैठक में सभी एएनएम का फीड बैक लें किस एएनएम के पास किस लाजिस्टिक की कमी है ।छोटे बच्चे और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण अति आवश्यक है और समय से उनका टीकाकरण हो यह देश के भविष्य हैं उनके स्वास्थ्य की जिम्मेदारी हम सब के ऊपर है।
 
इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी इसके अलावा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर   का भी औचक निरीक्षण किया जाएगा  कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर यह सुनिश्चित करें कि मरीजो को उपचारित करने के साथ साथ  यहां पर होने वाली जाचो की सूची और आयुष्मान भारत से संबद्ध अस्पतालों की सूची चस्पा हर हाल में हो। सहादतपुर  और नगला हीरा में एएनएम द्वारा टीकाकरण के साथ-साथ आयुष्मान गोल्डन कार्ड भी बनाए जा रहे थे जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उन्हें धन्यवाद दिया और इसी लगन के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नियमित टीकाकरण सत्र हेतु ड्यू लिस्ट में निम्न लाभार्थी चिन्हित किए जाएं।
 
नंबर 1. 0 से 7 वर्ष तक के बच्चे, नंबर 2. गर्भवती महिलाएं, नंबर 3. धात्री महिलाएं, नंबर 4. लक्ष्य दंपत्ति, नंबर 5. 10 वर्ष एवं 16 वर्ष के किशोर किशोरियों, नंबर 6. बीमार बच्चे, नंबर 7. अति कुपोषित बच्चे। गर्भवती महिला का शीघ्र पंजीकरण कर फोलिक एसिड की गोली केवल पहले तीन माह तक दी जाए टी डी के दो टीके एक माह के अंतर से और प्रसव पूर्व चार बार जांच करा कर आयरन फोलिक एसिड और कैल्शियम की गोली उपलब्ध कराई जाए तीन दिन के अंदर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करें इस अवसर पर  संजीव कुमार पाण्डेय डीएमसी यूनिसेफ प्रभारी जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रवींद्र सिंह गौर स्वास्थ पर्यवेक्षक अमित कुमार एएनएम सुमन यादव आशा किरन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मीरा कुमारी भी मौजूद थीं।
 
 
 
 
Tags: Mainpuri

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

दशहरे के दिन उद्धव ठाकरे ने क्यों की भाजपा की कौरवों से तुलना! दशहरे के दिन उद्धव ठाकरे ने क्यों की भाजपा की कौरवों से तुलना!
मुंबई: शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई में दशहरा रैली में बीजेपी पर जमकर हमला बोला।...
सोनिया-राहुल ने रामलीला मैदान में मनाया दशहरा पर्व
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी, सड़क छावनी में तब्दील
टी20 में सबसे तेज 2500 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बने सूर्यकुमार
गुजरात : दीवार ढहने से 9 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया शोक
पूर्व प्रोफेसर जीएन साईबाबा का निधन, फर्जी केस में 10 साल बाद हुए थे बरी
मौसम: 13 अक्टूबर: 10 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी