मुजफ्फरनगर । जिले (anganwadi centers) में 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों के शारीरिक तथा मानसिक विकास के लिए संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों (anganwadi centers) पर फिर से रौनक आना शुरू हो गई है। शनिवार को सदर ब्लाक के विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों पर कार्यकत्रियों ने राशन वितरण कर बच्चों को पोयम गायन, अन्न वितरण, टीकाकरण तथा शारीरिक विकास की विभिन्न गतिविधियां आयोजित की।
बच्चों को कहानियों एवं चित्रों के माध्यम से ज्ञानवर्धक कविताएं सुनाई गई एवं गोद भराई का कार्य में विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर कराया गया। लड़कियों को आयरन की गोलियां दी गईं। आंगनवाड़ी केन्द्रों की पोषण वाटिका में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने पौधे भी लगाए। डीएम चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने सुबह के समय प्रार्थना में पीटी अभ्यास एवं 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को प्रीस्कूल एक्टिविटी के अंतर्गत बच्चों को रंगों का ज्ञान, आकृति का ज्ञान एवं शारीरिक व्यायाम कराया।