ट्रक की टक्कर से अंधेड़ की हालत गंभीर

ऊंचाहार/रायबरेली। साइकल से ऊंचाहार आ रहा अधेड़ ट्रक की टक्कर से घायल हो गया, जिसे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।मनीपुर भटेहरी गाँव निवासी रामखेलावन 55 वर्ष शनिवार की सुबह साइकल से ऊंचाहार की तरफ आ रहा था, तभी सांवापुर गाँव के पास लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर ट्रक ने साइकल में टक्कर मार दी, घटना में अधेड़ सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया, राहगीरों की मदद से उसे सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल अधेड़ सीएचसी आया था, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
Tags: RaiBareli

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां