सड़क के किनारे पूजा कर रही वृद्धा को कार ने कुचला, मौत

प्रयागराज। सड़क के किनारे मंदिर के बाहर पूजा कर रही वृद्धा को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। इस दौरान वृद्धा कार में फंस गयी। जिससे वृद्ध महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद कार चालक भागने लगा। उस दौरान मौके पर लोगो ने शोर मचाया तो आनन फानन में कार चालक ने वाहन को रोक दिया। जिसके बाद कार मे फंसी महिला को किसी तरह से बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्धा को अस्पताल भेज दिया।
 
जहां डॉक्टरों ने वृद्ध महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही चालक को गिरफ्तार कर लिया। मामला शहर के कीड़गंज मोहल्ले मे शुक्रवार का है। कीडगंज की रहने वाली बीना शर्मा शुक्रवार को (75) मुहल्ले के ही भार्गव बूथ के पास बीच वाली सड़क पर मंदिर के बाहर पूजा कर रही थीं। इसी दौरान तेज रफ्तार कार अचानक से आई और उन्हें रौंद दिया। महिला वाहन में ही फंस गई।
 
कार मालिक वाहन लेकर भागने लगा। जिसके बाद वृद्धा कार में फंस कर घसीटते हुए कुछ दूर तक चली गयी। घटना के दौरान आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो चालक ने किसी तरह कर को रोका। लेकिन कर में फांसी वृद्ध महिला की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद पुलिस ने वृद्धा को अस्पताल भेजा लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वृद्धा की मौत की खबर परिजनों को मिली तो वह भागकर मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस शव को कब्जे में  लेने का प्रयास कर रही थी, वहीं स्थानीय लोगों और परिजनों ने मिलकर शव को सड़क पर रखकर हंगामा करते हुए चक्का जाम शुरू कर दिया।
 
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कीडगंज पुलिस चौकी के पास आवागमन पूरी तरह से बाधित कर दिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। पुलिस ने घटना के मामले में कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। लोगों के मुताबिक कार चालक मृतका के घर के समीप ही रहता है। मामले में पुलिस ने किसी तरह हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझा हंगामा कर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Tags: Prayagraj

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मारुति सुजुकी का मुनाफा मार्च तिमाही में एक फीसदी घटकर 3,911 करोड़ रुपये मारुति सुजुकी का मुनाफा मार्च तिमाही में एक फीसदी घटकर 3,911 करोड़ रुपये
नई दिल्ली । देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने वित्त वर्ष 2024-25 की...
वाराणसी में  ‘सैंतीस करोड़ स्टार्टअप का देश भारत' नामक पुस्तक का विमोचन
फतेहाबाद में धोखे से कंपनी के 35 लाख के मुर्गे बेचे,आरोपी गिरफ्तार
'ग्राउंड जीरो' साहस, बलिदान और मानवीय जज़्बातों की सच्ची कहानी है 
कृषि क्षेत्र के विकास के लिए रिमोट सेंसिंग की भूमिका अहम: चन्द्र कुमार
शिमला में दो युवक चरस सहित गिरफ्तार
भारत-पाक सीमावर्ती गांवों में बीएसएफ ने चलाया सर्च आपरेशन