जंगली जानवर की तलाश में निकली वन विभाग की टीम
त्रिवेदीगंज क्षेत्र में बना दहशत का माहौल
On
त्रिवेदीगंज/बाराबंकी। पिछले कई दिनों से जंगली जानवर की खबरें सुर्खियों में आए दिन प्रकाशित होती थी। लेकिन मामला और गंभीर हो गया जब एक युवक पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया।मामला त्रिवेदीगंज के भीतरी गांव का है जहां शनिवार को राजू पुत्र वजीर नदी के किनारे ग्राम प्रधान शहीद के बाग में शौच के लिए जा रहे थे तभी जंगली जानवर ने हमला कर दिया, जिसमे राजू जख्मी हो गए। राजू के मुताबिक जंगली जानवर दिखने में चित्काबला दिखता था। जिसको लेकर लगातार वन विभाग की टीम भीतरी गांव से लेकर लोनी नाला तक नदी के किनारे किनारे वाले गांवों के जंगलों में कांबिंग करने में जुटी हुई है। अभय कुमार गौतम वन दरोगा ,अनुज कुमार सिंह वन दरोगा सिंह उमेश कुमार कनौजिया डिप्टी रेंज सुमित यादव ,सतीश मिश्रा लगातार जंगली जानवर की पहचाना व तलासने में जुटे हुए है। वही वन क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि हमला तो किया है। पर अभी तक देखने को नहीं मिला है कि कौन सा जानवर है। लगातार क्षेत्र में कांबिग की जा रही है। क्षेत्र के लोगो को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
Tags: Barabanki
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
15 Jul 2025 21:25:12
जौनपुर। लाइन बाजार थाना इलाके में रहने वाले बीटेक छात्र की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई।...
टिप्पणियां