आज कृष्ण ज़न्म की अद्भुत कथा, रोचक प्रसंग
दीप वाटिका मैरिज हाल मंगल भट्ठा भिनगा मे हो रही है, श्रीमद भागवत महापुराण की कथा
आत्मप्रकाश जी महराज के मुखारविंद से हो रही अमृत वर्षा
श्रावस्ती से धर्मवीर सोनी की आध्यात्मिक रिपोर्ट
श्रावस्ती:- मुख्यालय भिनगा के मोहल्ला मंगल भट्ठा मे दीप वाटिका मैरिज हाल मे हो रही श्री मद्भागवत महापुराण की अमृतमयी कथा का प्रवाह बह रहा है, कथा का आयोजन शशि भूषण गुप्ता के द्वारा किया गया है, जिसमे नित नये रोचक प्रसंग का प्रवाह हो रहा है।
कथा वाचक गुरूजी परम पूज्य संत शिरोमणि, ब्रह्मनिष्ठ, तपोनिष्ठ, अनंत श्री विभूषित श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी आत्मानंद सरस्वती जी (आत्मप्रकाश) महराज बम्बई वाले बाबा जी के मुखार विन्द से दिनांक 28 मार्च से कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुआ, जिसमे विभिन्न आत्ममंथन कथाओ द्वारा भक्त गदगद मन से कथा श्रवण कर रहे है, कथा का समय शाम 07 बजे से रात्रि 10 बजे तक अनवरत चल रहा है।
आज की कथा मे कृष्ण जन्मोत्सव व बाल लीला का प्रवाह बहेगा जिसमे आप कथा श्रवण हेतु पधार कर अपने को कृतार्थ करें।
कल की कथा मे नृसिंह अवतार व रामजन्मोत्सव की कथा का गायन हुआ, जिसमे हजारों की संख्या मे भक्त अंत तक डटे रहे व कथा का अमृत पान कर अपने को भाग्यशाली महसूस करते रहे।
टिप्पणियां