युवा अधिवक्ता जफर को अपर जिलाजज ने किया सम्मानित
इटावा। युवा अधिवक्ता जफर मुस्तकीम का बैंड सेरेमनी ईसी एक्ट एडीजे चतुर्थ न्यायालय में सम्पन्न हुई युवा अधिवक्ता जफर मुस्तकीम को अपर जिला जज ई सी एक्ट जनार्दन यादव ने बैंड बांध कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जफर मुस्तकीम के वरिष्ठ अधिवक्ता ज़ुबैर तैमूरी स्पेशल काउंसिल यूपीपीसीएल, वरिष्ठ शिक्षक मुस्तकीम अहमद खां, शिक्षक अशहर मुस्तकीम, राजेन्द्र सिंह, उसामा मुस्तकीम, पंडित आदित्य नारायण द्विवेदी एड., पूर्व डीबीए अध्यक्ष अनिल कुमार ग़ौर एड., उपाध्यक्ष डीबीए भुवनेश यादव, दीन बंधु चैहान एड.,अतुल कुमार शर्मा एड., मोहसिन अली एड., आसिफ इक़बाल एड., देवेन्द्र कुमार मिश्रा एड., राजीव अगिनहोत्री एड., श्रीचन्द्र गुप्त एड., महेंद्र सिंह चैहान एड., आदि अधिवक्ताओं की उपस्थिति में युवा अधिवक्ता जफर मुस्तकीम के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभ आशीष प्रदान किया। इस अवसर पर शिक्षकों सहित शहर के बुद्धजीवी वर्ग ने भी युवा अधिवक्ता जफर मुस्तकीम को बधाई दी है।
टिप्पणियां