आदर्श नगर पालिका परिषद ने परिवार रजिस्टर नकल जारी करना बंद
On
उतरौला (बलरामपुर) -परिवार रजिस्टर नकल के लिए अब नगर वासियों को भटकना नहीं पड़ेगा। बता दें कि पिछले कई वर्षों से आदर्श नगर पालिका परिषद ने परिवार रजिस्टर नकल जारी करना बंद कर दिया था। नगर पालिका से परिवार रजिस्टर नकल न मिल पाने के कारण लोगों के तमाम काम नहीं हो पा रहे थे। नगर के बासिंदे परिवार रजिस्टर नकल लेने के लिए हफ्तों जिला मुख्यालय का चक्कर काटते थे। परिवार रजिस्टर नकल जारी न होने से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था।
अधिशासी अधिकारी राजमणि वर्मा ने बताया कि नगर पालिका के बोर्ड मीटिंग में चेयरमैन सविता गुप्ता द्वारा प्रस्ताव रखा गया था कि नगर पालिका से ही परिवार रजिस्टर नकल जारी किया जाए। जिस पर सभासद ऐमन रिज़वी सहित नगर के सभी सभासदों ने भी सहमति जताई थी। जिस पर चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप गुप्ता ने जिला अधिकारी से अनुरोध भी किया था। अनूप गुप्ता के काफी प्रयास के बाद परिवार रजिस्टर की नकल जारी होने का आदेश पारित होने के बाद सभासद दुर्गा प्रसाद, राजेंद्र सैनी, मोहम्मद शरीफ, शकील, हैदर कुरैशी, नीरज गुप्ता सहित नगर वासियों में हर्ष है।
Tags: Balrampur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
17 Jul 2025 05:54:58
नई दिल्ली। मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर समेत यूपी, बिहार झारखंड के लिए अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने पूर्वानुमान...
टिप्पणियां