समारोह में गुप्ता को विदाई देते लेखाधिकारी।
लेखाधिकारी गुप्ता को दी भावभीनी विदाई
चित्रकूट। रामा रेजिडेंसी सीतापुर में वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा में कार्यरत सुरेश कुमार गुप्ता के सेवानिवृत्त होने पर पूर्व संयुक्त विकास आयुक्त बांदा रमेश चंद्र पांडे, वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेश सिंह, वित्त एवं लेखा अधिकारी पंचानन वर्मा, सहायक कोषाधिकारी अवधेश प्रताप सिंह, सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारी यूनुस की मौजूदगी में विदाई एवं सम्मान समारोह हुआ। रविवार को पूर्व संयुक्त विकास आयुक्त बांदा रमेश चंद्र पांडे ने कहा कि जब वह पीलीभीत से तबादला होकर बांदा आये थे तो सुरेश कुमार गुप्ता ने चुनौतियों को साझा करने में मदद की थी।
वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेश सिंह ने कहा कि वित्त एवं लेखाधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता को विदाई देने को एकत्र हुए हैं। पिछले 36 साल पांच माह 27 दिन की राजकीय सेवा बाद सेवानिवृत्त हुए हैं। अपनी तैनाती में सकारात्मक बदलाव लाते हुए नए मानक स्थापित किए हैं। वित्त एवं लेखाधिकारी पंचानन वर्मा ने उनके कार्य व बर्ताव की सराहना की। कहा कि गुप्ता ईमानदार प्रवृत्ति के अधिकारी रहे हैं। सहायक कोषाधिकारी अवधेष प्रताप सिंह ने कहा कि पेंशन प्रपत्र समय से निदेशालय पहुंच जाने से पेंशन मंजूरी हो गई है। सामान्य भविष्य निधि, ग्रेज्युटी आदि अन्य देयकों का भुगतान एक जनवरी को करने के प्रयास किये जायेंगे।
सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी युनुस ने कहा कि गुप्ता का कुशल मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहे। लेखा संवर्ग परिवार ने भी सुखद, मंगलमय व स्वस्थ दीर्घायु जीवन की कामना की। इस मौके पर अतुलकांत खरे लेखाकार, धीरेंद्र सिंह लेखाकार, मोहन कुमार श्रीवास्तव लेखाकार, रमेश कुशवाहा लेखाकार, संतोष प्रकाश सहायक लेखाकार, संदीप वर्मा सहायक लेखाकार, राजेश कुमार भारती सहायक लेखाकार, अतुल वर्मा वरिष्ठ सहायक, नंदलाल यादव लेखाकार बेसिक शिक्षा बांदा, सहायक लेखा अधिकारी आरएफसी बांदा ने भी विचार व्यक्त किये। उन्हें स्मृति चिन्ह भेंटकर शुभकामनायें दी।
टिप्पणियां