बंद रेलवे फाटक पार कर रहा स्कूटी सवार युवक ट्रेन की चपेट में आया, मौत
वाराणसी। ट्रेन के आने का सिग्नल देखने के बाद भी बंद रेलवे फाटक के नीचे से रेलवे ट्रैक पार करना स्कूटी सवार को महंगा पड़ गया। अचानक आई ट्रेन की चपेट में आकर युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस के साथ रेलवे पुलिस भी पहुंच गई।यमुना नगर कॉलोनी, तरना निवासी विनय मिश्रा का पुत्र आयुष मिश्रा घर से स्कूटी लेकर शहर के लिए निकला। आयुष शिवपुर क्षेत्र के गणेशपुर रेलवे फाटक पर पहुंचा तो ट्रेन के आने का सिग्नल मिलते ही रेलवे फाटक बंद हो गया। यह देख बाकी राहगीर रूक गए। वहीं, आयुष जल्दबाजी के चक्कर में फाटक के नीचे से स्कूटी को निकालने के बाद उसे लेकर जैसे ही रेलवे लाइन के मध्य में पहुंचा अचानक आई ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेन के इंजन से तेज धक्का लगने के बाद स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और उसमें आग लग गई। हादसे में आयुष की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन भी तरना से रेलवे फाटक पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
टिप्पणियां