बाइक सवार युवक को ट्रक ने कुचला, दर्दनाक मौत
रुड़की (देशराज पाल)। देर रात्रि मंगलौर से बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे एक युवक को ट्रक ने कुचल दिया। युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मामले की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस में शव पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात्रि मंगलौर से अपनी बाइक पर सवार होकर युवक अपने घर ब्रह्मपुरजट की ओर जा रहा था। बताया गया है कि जैसे ही वह मंडावली के पास पहुंचा तो इसी दौरान सामने की ओर से आ रहे हैं ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। युवक को सड़क पर लहुलूहान देख मामले की जानकारी मंगलौर कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस में युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतक युवक का नाम अक्षय उम्र 30 वर्ष बताया है। बताया गया है कि ट्रक चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। मामले में अभी तहरीर नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर आने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियां