दो दिवसीय कृषक मेला/संगोष्ठी/प्रक्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम 22 फरवरी से विकास भवन प्रांगण में किया गया आयोजित।

दो दिवसीय कृषक मेला/संगोष्ठी/प्रक्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम 22 फरवरी से विकास भवन प्रांगण में किया गया आयोजित।

बलरामपुर-  मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत उद्यान विभाग द्वारा दिनांक 22 व 23 फरवरी, 2024 को दो दिवसीय कृषक मेला/संगोष्ठी/प्रक्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम विकास भवन परिसर में आयोजित की गयी है, जिसमें विधायक बलरामपुर सदर मुख्य अतिथि है, संगोष्ठी में कृषकों को औद्योगिक फसलों में नवीन तकनीकी का उपयोग कर अधिक से अधिक लाभ लेने तथा कृषकों की आय दोगुनी करने की जानकारी तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा दी जायेगी। इसके साथ ही उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि उद्यान विभाग द्वारा आयोजित औद्यानिक कृषक मेला/संगोष्ठी में अपने-अपने विभाग का स्टाल लगाये तथा स्वयं उपस्थित रहकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जायेगी।

Tags: Balrampur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां