मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्री के साथ बैठक हुई आयोजित।
संत कबीर नगर, 11 जनवरी 2024(सू0वि0)। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 के द्वारा 09 जनवरी 2024 के वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में अपर जिला मजिस्ट्रेट/उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्री के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन दिनांक 05 जनवरी 2024 को होना था। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन दिनांक 22 जनवरी 2024 को निर्धारित किया गया है। निर्वाचक नामावलियों में फार्म-6, 7, 8. भरे गयें है उनका विवरण 9,10,11, 11ए, 11बी, में दर्शाया जाता है। उक्त फार्मों को जनमानस को देखने हेतु https://sknagar.nic.in/form-9101111a -and-11b-for-displaying-list-of-claims-and-objections/ उपलब्ध है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारी हेतु ई०वी०एम० द्वारा जिला मुख्यालय (कलेक्ट्रेट परिसर), तहसील मुख्यालय मेहदावल, खलीलाबाद तथा धनघटा में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उक्त के अतिरिक्त दिनांक 25 जनवरी 2024 से समस्त मतदेय स्थलों, हाट बाजार आदि स्थलों पर एलईडी वैन द्वारा प्रचार-प्रसार कर आम जनमानस को जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश, पूर्व प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी राम दरश यादव, जिलाध्यक्ष, बहुजन समाज पार्टी धर्मदेव प्रियदर्शी, कार्यालय प्रभारी, समाजवादी पार्टी मनोहर सिंह, जिला उपाध्यक्ष, आम आदमी पार्टी ब्रहमदेव सिंह सैथवार, जिला महामंत्री, भारतीय जनता पार्टी हैपीराय, जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि कांग्रेस अमित सिंह, सहित समस्त उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थिति रहे।
टिप्पणियां