कानपुर: राखी मंडी में सुबह भीषण लगी आग
कानपुर: रायपुरवा थानाक्षेत्र के अफीमकोठी राखी मंडी में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। आग ने अपनी चपेट में कुछ झोपड़ियों व दुकानों को भी ले लिया। जिससे आग और फैल गई। काले धुएं का गुबार छाने लगा। सूचना पाकर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल की गाड़ी लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रही है। हालांकि आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
राखी मंडी में झोपड़ियां और दुकानें बनी हुई है। मंगलवार सुबह पत्ते में लगी आग ने कबाड़ को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे भीषण आग लग गई। इस दौरान दर्जनों दुकानें व झोपड़ी जलकर खाक हो गई। हालांकि आग से हुए नुकसान का आकंलन नहीं हो सका है। पुलिस व दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है।
About The Author
‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां