22 को होगा विशाल भंडारे का आयोजन
25 सौ परिवारों में भगवा झंडा के साथ एक विशेष किट उपलब्ध करा रहे हैं अध्यक्ष
On
अंबेडकर नगर। अयोध्या धाम में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होना है। इसको लेकर जहां पूरे भारत व विश्व में जोर शोर से तैयारी चल रही है वहीं जनपद अंबेडकर नगर के नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में तैयारी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। नगर पंचायत कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाई जा रही है बसखारी चौराहे पर भी गेट लगाकर सजाने की व्यवस्था हो रही है।नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा अध्यक्ष ओमकार गुप्ता के नेतृत्व में तैयारी जोर शोर से चल रही है। एक तरफ नगर पंचायत क्षेत्र में स्थापित मठ मंदिरों में अध्यक्ष के नेतृत्व में भजन कीर्तन का दौर जारी है तो वहीं दूसरी तरफ चेयर मैन ओमकार गुप्ता ने पूरे नगर पंचायत क्षेत्र को भगवा में दीपावली के रंगने रंग में रखने की भी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है।
22 जनवरी को अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामचंद्र जी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को यादगार बनाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता करीब 2500 परिवारों के भगवा झंडा के साथ एक विशेष किट उपलब्ध करा रहे हैं जिसमें 11 मिट्टी की दियाली, माचिस ,रूई ,तेल ,झंडा सहित दीप उत्सव करने की जरूरी वस्तुएं शामिल है। खास बात है कि नगर पंचायत अध्यक्षओमकार गुप्ता 2500 परिवारों में वितरण होने वाले भगवा झंडे व 22 तारीख को नगर पंचायत को रोशनी में सराबोर और करने वाले जरूरी वस्तुओं के वितरण की तैयारी नगर पंचायत के सभासदों व सहयोगियों के साथ स्वयं कर रहे हैं। अध्यक्ष अपने सहयोगियों के साथ सुबह शाम को नगर पंचायत क्षेत्र में स्थितमठ मंदिरों में जाकर भजन कीर्तन में शामिल हो रहे हैं ।
दिन में अपने कैंप कार्यालय पर 22 तारीख के दिन नगर पंचायत को भगवा व प्रकाश में करने के लिए जन जागरण अभियान के साथ नगर पंचायत स्तर पर सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं।नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने बताया कि 500 साल बाद यह शुभ समय आया है। इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है ।पूरा विश्व राम मय होने जा रहा है ।उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक बनाया जाएगा ।नगर पंचायत में 20 जनवरी को जवाबी कीर्तन प्रतियोगिता कार्यक्रम किया गया है। भव्य यात्रा निकाली जाएगी।बसखारी चौराहे को सजाने का काम शुरू कर दिया गया है।नगर पंचायत को दुल्हन की तरह सजाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है।अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने बताया कि 22 जनवरी को शाम 4 बजे महाआरती के बाद एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।
Tags: Ambedkar Nagar
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
पाक PM मिले चीन के पीएम ली कियांग, पाकिस्तान का 'वन-चाइना' पॉलिसी को समर्थन
16 Oct 2024 08:40:00
इस्लामाबाद: चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग पाकिस्तान की अध्यक्षता में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य देशों के प्रमुखों की...
टिप्पणियां