तमिल किसानों का दल महाकवि सुब्रह्मण्यम भारती के घर पहुंचा, कांची मठ में भी भ्रमण

तमिल किसानों का दल महाकवि सुब्रह्मण्यम भारती के घर पहुंचा, कांची मठ में भी भ्रमण

वाराणसी। काशी तमिल संगमम-2 में भाग लेने तमिलनाडु से आए किसानों और कारीगरों का समूह (नर्मदा) मंगलवार को हनुमान घाट पहुंचा। सभी ने गंगा स्नान कर मां की पूजा-अर्चना करते हुए सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। घाट पर मौजूद आचार्यों ने विस्तार से गंगा के विभिन्न घाटों के इतिहास को बताया। भ्रमण के दौरान डेलिगेट्स काफी खुश दिखे।गंगा स्नान के बाद सभी मेहमानों ने घाट पर स्थित प्राचीन मंदिरों में दर्शन-पूजन किया।

सभी मेहमानों को मंदिरों के इतिहास, दिव्यता और भव्यता के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद तमिल मेहमान हनुमान घाट स्थित तमिल महाकवि सुब्रह्मण्यम भारती के घर गए। वहां उनके परिवार के सदस्यों से उन्होंने मुलाकात की। इसके बाद दल ने सुब्रह्मण्यम भारती के घर के समीप पुस्तकालय, हनुमान घाट की गलियों में भी भ्रमण किया। इसके बाद दल कांची मठ पहुंचा और वहां के बारे में जानकारी प्राप्त की। काशी में दक्षिण भारतीय मंदिरों को देखकर दल उत्साहित दिखा। हर कोई यहां के मंदिरों का तस्वीर लेता हुआ दिखाई दिया। सभी डेलिगेट्स को पं. वेंकट रमण घनपाठी ने भ्रमण कराया।

Tags: Varanasi

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बार बार चुनाव कराये जाने से रोक लगने पर पैसे की बर्बादी बचेगी--सांसद नवीन जैन बार बार चुनाव कराये जाने से रोक लगने पर पैसे की बर्बादी बचेगी--सांसद नवीन जैन
    फिरोजाबाद, महानगर द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन फिरोजाबाद क्लब लिमिटेड में आयोजित किया
सपा के जिला कार्यालय पर पहलगाम हमले की निंदा कर मृतको को श्रद्धांजलि अर्पित की
स्कूल चलो अभियान के तहत नये बच्चों का स्कूल में कम दाखिला हुआ है--जिलाधिकारी
समुचित विकास व पारदर्शी प्रशासन ही मुख्य उदेश्य : जिलाधिकारी 
पहले दिन नए डीएम का मंडलीय जिला चिकित्सालय पर छापा
बागीचे में मिली स्कूल शिक्षिका की लाश, चार दिन से थी लापता
पौड़ी के पैठाणी व भिताई मल्ली में कार खाई में गिरी, दो की मौत...