कांग्रेसियों के एक गुट ने हाईकमान से की स्थानीय को हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने की मांग

कांग्रेसियों के एक गुट ने हाईकमान से की स्थानीय को हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने की मांग

रुड़की (देशराज पाल)। टुकड़ों में बटी स्थानीय कांग्रेस के एक गुट ने बैठक कर हाईकमान से लोकसभा हरिद्वार प्रत्याशी के लिए स्थानीय का चयन करने की मांग की है। इस गुट के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि हाईकमान ने स्थानीय को हरिद्वार लोकसभा का प्रत्याशी बनाया तो सभी एकजुट होकर उसे जिताने का पूरा प्रयास करेंगे। बैठक में स्थानीय चेहरा कौन होगा। इस पर कोई बात सामने नहीं आ पायी है।
शुक्रवार की दोपहर पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका रुड़की एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित दिनेश कौशिक के कार्यालय पर हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता हाजी सलीम खान ने की एवं संचालन श्रवण गोस्वामी द्वारा किया गया। बैठक में हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी के लिए बड़ी गहनता से विचार विमर्श किया गया। बैठक में मौजूद सभी की सर्वसम्मति से तय हुआ कि कांग्रेस हाईकमान लोकसभा क्षेत्र के स्थानीय कांग्रेस के नेता को पार्टी प्रत्याशी बनाएं जिससे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मजबूती के साथ पार्टी प्रत्याशी को जीताने का काम कर सकें। कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि यदि हाईकमान उनकी बात पर गौर कर स्थानीय को हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी बनाता है तो वह हर हाल में उसे जीताकर हाईकमान की झोली में डालने का काम करेंगे। इस अवसर पर बैठक में पूर्व राज्यमंत्री व प्रदेश महामंत्री डॉ संजय पालीवाल, पूर्व मेयर यशपाल राणा, पूर्व चेयरमैन दिनेश कौशिक, वरिष्ठ नेता सुभाष सरीन, वरिष्ठ नेता राजकुमार सैनी, पूर्व राज्यमंत्री डॉ गौरव चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष कलीम खान, रिजवान भूरा भाई, डॉ अताउर रहमान, सतीश चौधरी, विनोद चौधरी, मो रिजवान, दिनेश पुंडीर आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

26 जनवरी आज, कर्तव्य पथ परेड के स्वागत को तैयार 26 जनवरी आज, कर्तव्य पथ परेड के स्वागत को तैयार
कार्यक्रम का समापन 47 विमानों के फ्लाईपास्ट के साथ होगा समारोह के मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोलो सुबियंतो होंगे...
जेएमसी ने मनाया 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस
अस्मिता खेलो इंडिया लीग: अरुणाचल प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में फुटबॉल की चमक
शैक्षिक उन्नयन के अग्रदूत थे श्रीकृष्ण पाण्डेय-राकेश पाण्डेय
संविधान की रक्षक है भाजपा - राधेश्याम कमलापुरी
Guwahati : अभाविप, सील ट्रस्ट के 240 छात्रों का देशभर में भव्य स्वागत
36 घंटे के भीतर टप्पेबाजी करने वाला अंतर्जनपदीय शातिर अपराधी गिरफ्तार