कांग्रेसियों के एक गुट ने हाईकमान से की स्थानीय को हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने की मांग
रुड़की (देशराज पाल)। टुकड़ों में बटी स्थानीय कांग्रेस के एक गुट ने बैठक कर हाईकमान से लोकसभा हरिद्वार प्रत्याशी के लिए स्थानीय का चयन करने की मांग की है। इस गुट के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि हाईकमान ने स्थानीय को हरिद्वार लोकसभा का प्रत्याशी बनाया तो सभी एकजुट होकर उसे जिताने का पूरा प्रयास करेंगे। बैठक में स्थानीय चेहरा कौन होगा। इस पर कोई बात सामने नहीं आ पायी है।
शुक्रवार की दोपहर पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका रुड़की एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित दिनेश कौशिक के कार्यालय पर हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता हाजी सलीम खान ने की एवं संचालन श्रवण गोस्वामी द्वारा किया गया। बैठक में हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी के लिए बड़ी गहनता से विचार विमर्श किया गया। बैठक में मौजूद सभी की सर्वसम्मति से तय हुआ कि कांग्रेस हाईकमान लोकसभा क्षेत्र के स्थानीय कांग्रेस के नेता को पार्टी प्रत्याशी बनाएं जिससे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मजबूती के साथ पार्टी प्रत्याशी को जीताने का काम कर सकें। कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि यदि हाईकमान उनकी बात पर गौर कर स्थानीय को हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी बनाता है तो वह हर हाल में उसे जीताकर हाईकमान की झोली में डालने का काम करेंगे। इस अवसर पर बैठक में पूर्व राज्यमंत्री व प्रदेश महामंत्री डॉ संजय पालीवाल, पूर्व मेयर यशपाल राणा, पूर्व चेयरमैन दिनेश कौशिक, वरिष्ठ नेता सुभाष सरीन, वरिष्ठ नेता राजकुमार सैनी, पूर्व राज्यमंत्री डॉ गौरव चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष कलीम खान, रिजवान भूरा भाई, डॉ अताउर रहमान, सतीश चौधरी, विनोद चौधरी, मो रिजवान, दिनेश पुंडीर आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।
टिप्पणियां