खेत में काम कर रहे ६३ वर्षीय वृद्ध को खूनी सांड (धाकड़) ने पटक पटक कर मौत का घाट उतार दिया
By Bihar
On
पत्रकार नगर,खगड़िया सदर प्रखंड अंतर्गत जहांगीरा शोभनी पंचायत के वार्ड नं० ~०४ के ६३ वर्षीय बिनो सिंह,पे० ~नारायण सिंह को खूनी सांड (धाकड़) ने पटक पटक कर जान ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही गंगौर थाना के ए.एस.आई अशोक कुमार, प्र० पु० नि० राहुल कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे, पहुंचते ही घटना से अवगत हो ,कागजी प्रक्रिया दुरुस्त कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेजा गया। घटना ०२,१२,२०२३ को सुबह के १० बजे का है,ग्रामीणों ने बताया कि बिनो सिंह अपने पास ही के खेत में फसल बुआई कर रहे थे उसी समय लावारिश खूनी सॉड़ (धाकड़) खेत में आ गया , वही खेत में काम कर रहे बिनो सिंह को पटक पटक कर जिंदगी से अलविदा कर दिया।मौके पे मौजूद पंचायत के समिति सदस्य दारा सिंह एवम सैकड़ों ग्रामीण लोग।मौजूद लोगों ने बताया कि ये खूनी सॉड़ कितनो को खून कर दिया है।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
85 लाख का लिया कर्ज, तीन साल में हुआ 12 करोड़, सूदखोरी की शिकायत आरबीआई से की
12 Dec 2024 13:55:21
जगदलपुर। बस्तर जिला मुख्यालय में सूदखोरी फिर एक बार चर्चा का विषय बन गया है। मिली जानकारी के अनुसार शहर...
टिप्पणियां