लावारिस बैग से कल 83 बोतल अंग्रेजी शराब ऑफिसर चॉइस आईकॉनिक एवं मैजिक मोमेंट बरामद-RPF
By Bihar
On
पत्रकार नगर, खगड़िया। आरपीएफ खगड़िया के निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम के नेतृत्व में सहायक उप निक्षक उमाशंकर सिंह आरक्षी प्रमोद कुमार, आरक्षी सज्जन कुमार, आरक्षी रजनीश कुमार , आरक्षी विक्रम कुमार आजाद एवं जीआरपी खगड़िया के एलटीएफ के टीम सहायक अवर निरीक्षक बालकृष्ण प्रसाद उनके स्टाफ के साथ संयुक्त गस्त के दौरान खगड़िया स्टेशन पीएफ नंबर 1 के पश्चिमी छोर पर समय करीब 13:00 बजे एक लावारिस बैग से कल 83 बोतल अंग्रेजी शराब ऑफिसर चॉइस आईकॉनिक एवं मैजिक मोमेंट बरामद हुआ जिसकी कुल मात्रा 21.270 लीटर है, तथा अनुमानित कीमत 9205/- रुपया है । बरामद बैग के आसपास मौजूद यात्रियों से बैग के बारे में पूछताछ किया गया परंतु किसी ने भी बरामद बैंग के बारे में दावा नहीं किया । तत्पश्चात मौके की विधिवत करवाई कर जीआरपी खगड़िया को सुपुर्द कर दिया गया है , जहां मामला दर्ज किया जा रहा है।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
सीएम योगी ने की गोसेवा, भवानी और भोलू को खूब दुलारा
02 Nov 2024 09:44:17
सितंबर माह में आंध्र प्रदेश की गोशाला से आए हैं नादिपथि मिनिएचर नस्ल के ये गोवंश*
टिप्पणियां