लावारिस बैग से कल 83 बोतल अंग्रेजी शराब ऑफिसर चॉइस आईकॉनिक एवं मैजिक मोमेंट बरामद-RPF

लावारिस बैग से कल 83 बोतल अंग्रेजी शराब ऑफिसर चॉइस आईकॉनिक एवं मैजिक मोमेंट बरामद-RPF

पत्रकार नगर, खगड़िया। आरपीएफ खगड़िया के निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम के नेतृत्व में सहायक उप निक्षक उमाशंकर सिंह आरक्षी प्रमोद कुमार, आरक्षी सज्जन कुमार, आरक्षी रजनीश कुमार , आरक्षी विक्रम कुमार आजाद एवं जीआरपी खगड़िया के एलटीएफ  के टीम सहायक अवर निरीक्षक बालकृष्ण प्रसाद उनके स्टाफ के साथ संयुक्त गस्त के दौरान खगड़िया स्टेशन पीएफ नंबर 1 के पश्चिमी छोर पर समय करीब 13:00 बजे एक लावारिस बैग से कल 83 बोतल अंग्रेजी शराब ऑफिसर चॉइस आईकॉनिक एवं मैजिक मोमेंट बरामद हुआ जिसकी कुल मात्रा 21.270 लीटर है, तथा अनुमानित कीमत 9205/-  रुपया है । बरामद बैग के आसपास  मौजूद यात्रियों से बैग के बारे में पूछताछ किया गया परंतु किसी ने भी बरामद बैंग के बारे में दावा नहीं किया । तत्पश्चात मौके की विधिवत करवाई कर जीआरपी खगड़िया को सुपुर्द कर दिया गया है , जहां मामला दर्ज किया जा रहा है।
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां