डीएमए के हेड ब्याय जसकरन और हेड गर्ल अनुष्ठा
स्टूडेंट काउन्सिल बॉडी के चुनाव परिणाम की घोषणा
On
रामपुर: दयावती मोदी अकादमी के हेड ब्याय का ताज इस साल जसकरन सिंह चितकारा और हेड गर्ल अनुष्ठा भारद्वाज ने पहना है।शनिवार को प्रार्थना सभा में स्टूडेंस काउन्सिल बोर्ड के चुनाव परिणाम की घोषणा की गई।प्रधानाचार्या डा0 सुमन तोमर ने बताया कि हेड ब्याय और हेड गर्ल के अलावा एडिशनल हेड बॉय खुबैब साजिद,विशेष आमंत्रित सदस्य हर्ष वर्धन श्रेष्ठ,एडिशनल हेड गर्ल गीत रस्तोगी,विशेष आमंत्रित सदस्य नंदिनी अग्रवाल,वाइस हेड बॉय नमन गुप्ता वाइस हेड गर्ल नंदिनी अग्रवाल,स्कूल प्रीफेक्ट अविरल गुप्ता और सोहा मंजूर,लिटरेरी कैप्टन अमृत अग्रवाल और इकांशी ढींगरा,कल्चरल सेक्रेटरी जय प्रताप सिंह और मीनल अग्रवाल,स्पोर्ट्स कैप्टन अर्पित दिवाकर और माही शर्मा,वाइस स्पोटर्स कैप्टन आर्यन सहगल और सिद्धि अग्रवाल,स्पेशन इनवाइटी एंजेल अरोड़ा,वाइस स्पोर्ट्स कैप्टन अज़ान मुर्तज़ा और श्रेया यादव,रेड हाउस कैप्टन पंशुल सक्सेना और खदीजा बिलाल,वाइस हाउस कैप्टन राजवीर सिंह और वंशिका सिंघल,ग्रीन हाउस कैप्टन मुकुल चौहान और माही कश्यप,वाइस हाउस कैप्टन जसजोत सिंह चितकारा और अवनीत अरोड़ा,ब्लू हाउस कैप्टन धुरुवांश सक्सेना और वर्णिका गुप्ता,वाइस हाउस कैप्टन जसवीन सिंह नागपाल और तान्या ग्रेवाल,यैलो हाउस कैप्टन रवि बिष्ट और वेदिका रस्तोगी,वाइस हाउस कैप्टन कार्तिक सिंह तथा रतनप्रिया कपूर बनी है।उन्होने सभी पदाधिकारियों की शुभकामनाएं दी।बताया कि जल्दी ही शपथ ग्रहण समारोह की तिथि घोषित की जाएगी।
Tags: Rampur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
30 Apr 2025 23:54:02
सूरत। सूरत से 11 वर्षीय नाबालिग छात्र के साथ फरार 23 वर्षीय शिक्षिका को पुलिस ने पकड़ लिया है। शिक्षिका...
टिप्पणियां