ईरान (death to people) के विरोध प्रदर्शनों में 6 लोगों को ही मौत की सजा सुनाई जा चुकी है। ईरान पर लगे प्रतिबंधों के चलते देश की माली हालत काफी खराब है और हुकूमत इससे लोगों का ध्यान(death to people) भटका रही है।
साल अब तक 504 लोगों को मौत की सजा दी जा चुकी है ईरान में सितंबर से शुरू हुए हिजाब विरोधी प्रदर्शनों में शामिल लोगों के खिलाफ मौत की सजा का व्यापक इस्तेमाल करेंगे।
इस साल सजा-ए-मौत देने का जो आंकड़ा रहा, पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा 2021 में 333 लोगों को खौफनाक सजा दी गई जबकि 2020 में 267 लोगों को मौत के घाट उतारा गया।