रोजगार मेले में 321 युवाओं को मिला रोजगार
On
प्रयागराज। उप्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कौशल विकास मिशन के अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विकास खंड जसरा में 239 एवं विकासखण्ड शंकरगढ़ में 82 युवाओं को रोजगार मिला।जसरा में मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजीत सिंह ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि ने किया। इस मेले में 09 प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा विभिन्न प्रकार रिक्तियों के सापेक्ष युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया। इसमें विकास खण्ड के 410 युवाओं ने प्रतिभाग किया व 239 युवाओं कों विभिन्न कम्पनी में चयन किया गया। इस अवसर पर, जिला कार्यक्रम
प्रबन्धक सुभाष सिंह सहित विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों के प्रतिनिधिगण व कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों के केन्द्र प्रबन्धक उपस्थित रहे।इसी प्रकार शंकरगढ़ विकासखण्ड के जयराम केशरवानी मेमोरियल ट्रस्ट, जेपी मेमोरियल ग्रुप ऑफ कॉलेज परिसर गन्ने में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख श्रीमती निर्मला देवी एवं विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी राम विलास राय ने किया। इस मेले में 8 प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा विभिन्न प्रकार रिक्तियों में चयन किया गया। इसमें विकास खण्ड के 262 युवाओं ने प्रतिभाग किया व 82 युवाओं कों विभिन्न कम्पनी में चयन किया गया। इस अवसर पर जिला कौशल प्रबन्धक अभिषेक शुक्ला, अरविन्द चौरसिया सहित विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों प्रतिनिधिगण व कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों के केन्द्र प्रबन्धक उपस्थित रहे।
Tags: Prayagraj
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
नगर पालिका मंझनपुर अध्यक्ष द्वारा चौपाल लगाकर वितरित किया गया कंबल
18 Jan 2025 23:47:20
कौशाम्बी। जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ व नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन व जिलाधिकारी द्वारा निर्देशानुसार नगर पालिका...
टिप्पणियां